WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

एसीएस व संभागायुक्‍त ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण: व्यवस्थाएं देखकर एसीएस ने कहा बहुत बढ़िया काम हो रहा

 

जबलपुर,

एसीएस  विनोद कुमार और संभागायुक्‍त  अभय वर्मा ने आज देर शाम गोकुलदास धर्मशाला तथा आईएसबीटी पहुंचकर निराश्रितों और बेघरों की रूकने की व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम कमिश्‍नर श्री स्‍वप्निल वानखड़े सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। एसीएस श्री कुमार ने गोकुलदास धर्मशाला में रूकने वाले व्‍यक्तियों से चर्चा कर उनके बारे में जानकारी ली। साथ ही उनके काम-धाम व भोजन व्‍यवस्‍था आदि के बारे में जानकारी ली। इसी प्रकार आईएसबीटी में पहुंचकर भी चर्चा की। उन्‍होनें नगर निगम द्वारा निराश्रितों और बेघरों के रूकने के बेहतर इंतजाम व पुराने बसों को बनाये रैन बसेरा के इनोवेटिव आईडियाज की सराहना की। इस दौरान बताया गया कि सहयोग फाउंडेशन द्वारा शहर में जगह-जगह रात्रि के समय जिन यात्रियों या बेघरों को रूकने की व्‍यवस्‍था नहीं होती उनके रूकने के लिये रैन बसेरा तक लाने में सहयोग किया जाता है और विशेषकर महिलाओं व उनसे संबंधित समस्‍याओं के निराकरण में सक्रियता से सहयोग की जाती है। संभागायुक्‍त श्री वर्मा ने कहा कि ऐसी संस्‍था को जो मानवता के सहयोग के लिये तत्‍पर है उन्‍हें 26 जनवरी को सम्‍मानित किया जाये।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu