इंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

3 सगे भाइयों ने लगाई फांसी, दो की मौत, एक की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के संभल में एक ही परिवार के तीन भाइयों ने अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली. जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई. जबकि, तीसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है. तीनों भाइयों की उम्र 19 से 22 साल के बीच है.

बता दें कि घटना संभल के धनारी थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव की है. जहां दो सगे भाइयों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बिना पुलिस को बताए मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया है. वहीं, तीसरा भाई अस्पताल में भर्ती है.

एक के बाद एक 3 भाइयों ने लगाई फांसी 

दरअसल, औरंगाबाद गांव के निवासी 19 वर्षीय पान सिंह ने बीते दिन शाम करीब 4 बजे जंगल में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पान सिंह के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही परिजनो ने जंगल में पहुंच कर मृतक के शव को नीचे उतारा.

sambhal police

मृतकों के घर पहुंची पुलिस

लेकिन इसी बीच पान सिंह की सुसाइड की जानकारी उसके बड़े भाई बृजेश को मिली तो बृजेश ने भी गुरुवार शाम 6 बजे अपने घर के अंदर फांसी लगा ली. मगर समय रहते परिजन घर के अंदर पहुंच गए और उसे फंदे उतार लिया. उसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पान सिंह और बृजेश के द्वारा फांसी लगाने की जानकारी सबसे बड़े भाई मुनेश को पंजाब में मिली. जिसपर वह पंजाब से वापस अपने घर लौट रहा था. लेकिन संभल जिले के धनारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही उसने रेलवे पुल के नीचे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

बिना पुलिस को बताए मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया

मुनेश के द्वारा रेलवे पुल के नीचे आत्महत्या करने की जानकारी मिली तो परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने मृतक पान सिंह और मुनेश का आनन-फानन में गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया. जबकि तीसरा भाई बृजेश संभल के निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मुनेश ने हाथ पर लिखा था ये संदेश

मुनेश ने सुसाइड करने से पहले अपने हाथ पर एक संदेश भी लिखा है- “हम दोनो भाइयों की आत्मा को शांति मिले. हमारे घर की लाज रखना. सब लोगों को राम-राम.”

गांव पहुंचे अधिकारी जांच में जुटे

एक ही परिवार के तीन सगे भाइयों द्वारा फांसी लगाने की जानकारी मिलते ही धनारी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. एसडीएम और तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत और अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने भी घटनास्थल जाकर जायजा लिया.

मृतक के परिजन फिलहाल कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में मौत की असली वजह क्या है, इस पर से पर्दा नहीं उठ पाया है.

हालांकि, मृतक के चचेरे भाई के द्वारा बताया गया है कि पान सिंह पंजाब में नौकरी करने वाले भाई बृजेश के पास नौकरी करने के लिए जाना चाहता था लेकिन पिता ने उसको पंजाब भेजने से साफ इनकार कर दिया था. जिसको लेकर बुधवार को पान सिंह का अपने पिता से विवाद हुआ था.

पुलिस ने क्या बताया? 

इस पूरे मामले में एसपी कुलदीप सिंह गुनावत का कहना है कि धनारी थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में कल पान सिंह के द्वारा घरेलू विवाद के चलते फांसी पर लटक कर आत्महत्या की गई थी. इसके बाद पान सिंह के भाई बृजेश के द्वारा क्षुब्ध होकर घर के अंदर आत्महत्या का प्रयास किया गया. इन दोनों भाइयों के फांसी लगाने की जानकारी पंजाब में काम करने वाले भाई मुनेश पाल को हुई तो उसने भी धनारी रेलवे स्टेशन पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

परिजनों के द्वारा दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था और पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी. जब पुलिस को सूचना मिली तो अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. शुरुआती जांच पड़ताल में अभी तक ग्रह क्लेश की बात सामने आई है

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu