96 घंटे के बाद भी मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त
हर एंगल में जांच कर रही पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार
जबलपुर यश भारत/ पनागर थाना अंतर्गत बघौडा महगमा मार्ग में एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश 2 मार्च को बोरी के अंदर मिली थी पनागर पुलिस द्वारा प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की तह तक पहुंचने के लिए हर एंगल पर जांच करने में लगी हुई है घटना के 96 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी कोई ऐसा सुराग नहीं लगा है जिससे कि वह वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पहुंच सके पुलिस सबसे पहले मृतक की शिनाख्त के प्रयास में लगी हुई है हालांकि इस घटना के संबंध में पनागर थाना प्रभारी अंबुज पांडे द्वारा जिले के सभी थानों में मैसेज किया गया है पनागर थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना कि पतारसी करने में साइबर सेल क्राइम ब्रांच एवं थाने का पुलिस बल लगा हुआ है पुलिस के अनुसार मृतक के एक हाथ में धागा बंधा हुआ है पुलिस द्वारा इस अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने में काफी पसीना बहाना पड़ रहा है हालांकि पुलिस ने ऐसी उम्मीद जताई है कि वारदात को अंजाम आने वाले आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे पुलिस द्वारा मृतक की फोटो का पंपलेट भी जगह-जगह चस्पा कर पहचान के लिए वितरित किया गया है थाना प्रभारी अंबुज पांडे ने बताया कि अज्ञात मृतक के संबंध में किसी को कोई जानकारी हासिल हो तो वह 947999 3840 एवं 79 8760 8964 पर संपर्क करके जानकारी दे सकते हैं उल्लेखनीय है कि इस घटना की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगने के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बघोडा महगवा रोड पर मुकेश पटेल के खेत में 30 वर्षीय अज्ञात युवक कि लाश बोरी के अंदर मिली पुलिस के अनुसार मुकेश पटेल के कर्मचारी पानी बदलने के लिए खेत गए हुए थे इसी दौरान उन्होंने बोरी के अंदर लाश को देखा तो गांव वालों को सूचना दी जानकारों के अनुसार युवक की हत्या कहीं और की गई है और लाश को यहां पर लाकर फेंका गया है । पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर अन्य अंगों में लाठी के निशान है थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मृतक की पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल होगी हालांकि पुलिस द्वारा विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पूरे घटनाक्रम की पड़ताल करने में लगी हुई है/