जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

86 का हुआ नेत्र परीक्षण,16 का मोतियाबिंद ऑपरेशन और 9 ने दिया रक्तदान

अपनों की स्मृति में किए आयोजन दिव्य आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि - पूर्व विधायक 

नुरसिंगपुरl पीड़ित मानवता की सेवा में सदा समर्पित रहना वाला समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के राष्ट्रीय संयोजक आशीष राय पूर्व की भांति इस वर्ष भी अपने जन्मदिवस को सादगीपूर्ण मनाते हुए समिति संरक्षक स्वश्री अशोक राय एवं वरिष्ठ सदस्य स्वश्री सुभाष राय को समर्पित करते हुए निःशुल्क नेत्र परीक्षण मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें मुख्यातिथि श्रीमती साधना स्थापक पूर्व विधायक,मिनेंद्र डागा वरिष्ठ समाजसेवी,अरुण बड़कुर विधायक प्रतिनिधि,डॉ डी के पंथी अस्पताल प्रभारी,राजेश बरसैंया पूर्व प्राचार्य,मनीष जायसवाल अध्यक्ष कल्चुरी कलार समाज,श्रीमती आशा सोनी अध्यक्ष लाइंस क्लब, जयश्री जायसवाल पूर्व कल्चुरी महिला अध्यक्ष,समाजसेवी प्रमोद चौकसे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुशलेंद्र श्रीवास्तव समिति संरक्षक की उपस्थिति में ईश्वरीय तेलचित्र की पूजना अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

मुख्यातिथि जनों ने अपने उद्बोदन में मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर के साथ रक्तदान की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा जीवन में ज्योति की आवश्यकता बहुत जरूरी होती है आंखों की रोशनी के बिना कुछ नहीं है। आशीष ने इन बुजुर्गों के लिए जो कार्य किया उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। आजकल हम देखते है युवा किस दिशा में जा रहा है उन्हीं में आशीष जैसे युवा भी है जो समाज को नई प्रेरणा देने का कार्य कर रहे है। साथ ही रक्तदान एक ऐसा दान है जिसका महत्व अगर हम समझे तो यह कन्यादान से भी बड़ा जीवनदान है। रक्तदान शिविर के आयोजन को निरंतर एक दशक से कार्य करने पर समिति का अभिवादन भी किया। स्वागत उद्बोधन संस्थापक आशीष राय ने,आभार प्रदीप ब्रिजपुरिया एवं मंच का संचालन बबलू कहार ने किया।

कार्यक्रम में करीब 86 महिल एवं पुरुषों का नेत्र परीक्षण हुआ एवं 16 का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु देव जी नेत्रालय जबलपुर हॉस्पिटल हेतु भेजे गए। तथा रक्तदान शिविर में 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान का संकल्प लिया साथ ही महिला सहित 9 ने रक्तदान किया। जिसमें समिति संस्थापक आशीष राय,श्रीमती सुधा राय,नरेंद्र राय,सुरेंद्र पटेल,संजय विश्वकर्मा,सकिर खान,सोहित जैन,विनय शुक्ला,स्वदेश कहार इत्यादि ने रक्त का दान किया। इस पूरे आयोजन में नेत्र चिकित्सक सहायक उत्तम सिंह पटेल,ब्लड स्टोरेज प्रभारी बबीता सिंग,चिकित्सक अमित कुमार,लेव टेकनीशियन निखिल साहू,सहायक अजय घारू,रोशनी अहिरवार,अभिषेक गढ़वाल,अरविंद सराठे इत्यादि शासकीय चिकित्सालय टीम का विशेष सहयोग रहा।

इस पूरे आयोजन में डॉ कमलेश सोनी,रूपेश राय,सर्वेश राय,वर्षा चौकसे,अशोक भार्गव,धनराज यादव,अजय खतेडिया,अमित श्रीवास,ललित सावनेर,नीतेश कुर्मी,प्रकाश जाटव,कृष्ण नौरिया,विवेक लोधी सहित सभी इकाई का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button