ग्वालियर में आठ हजार रुपए के लेनदेन पर दोस्त की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी मंतोष उर्फ बृजेश जा को पिण्टो पार्क स्थित घर आते समय रास्ते में ही पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि हत्या का कारण आठ हजार रुपए की उधारी थी जो मृतक वापस नहीं कर रहा था तो आरोपी दोस्त ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
गोला का मंदिर थाने के एडीशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पिण्टो पार्क शिव कॉलोनी निवासी विकास यादव निगम कर्मचारी था और उसकी दोस्ती मंतोष उर्फ बृजेश झा से थी। दो दिन पहले कॉल कर मंतोष ने विकास को घर के बाहर बुलाया और गोली मारकर हत्या की थी।