8 लाख हड़पने वाले ब्लेकमेलर गैंग पर कसा शिकंजा : तिलवारा पुलिस ने गिरोह के 2 गुर्गों को दबोचा, 1 फरार, ग्वारीघाट पुलिस ने 3 के नाम बढ़ाए, सरगर्मी से तलाश जारी

जबलपुर, यशभारत । फर्जी पत्रकारों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है। जिसके चलते होटल को बदनाम करने की धमकी देते हुए 8 लाख रुपए हड़पने वाले ब्लैकमेलर गैंग के दो और गुर्गे को तिलवारा पुलिस ने दबोच लिया। अब तक इस मामले में 4 गिरफ्तारी हो चुकी है। एक आरोपी की तलाश जारी है। उधर, ग्वारीघाट पुलिस ने भी अपने यहां दर्ज प्रकरण में तीन आरोपियों के नाम बढ़ा दिए हैं। नरसिंहपुर निवासी आशू को धमका कर पैसे ऐंठने वालों में अर्पित ठाकुर, दीपक मिश्रा भी शामिल थे।
तिलवारा पुलिस के मुताबिक आर्बिट होटल को बदनाम करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेलर गैंग ने 16 लाख 37 हजार की हुई शादी पार्टी के बिल की आधी रकम हड़प गए थे। इतना ही नहीं वे उलटे 5 लाख रुपए और मांग रहे थे। आरोपियों ने बुकिंग के समय जो चेक दिए, वो भी बाउंस हो गए। शनिवार को प्रकरण में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसमें तीन आरोपियों पुरानी बस्ती करमेता निवासी अमन चौबे (28), मेडिकल पंप हाउस के सामने तेवर निवासी तुलसीदास अवस्थी व गढ़ा निवासी कपिल दुबे को गिरफ्तार कर लिया। तीनों से पूछताछ में साकेत नगर श्रद्धा कॉलोनी कोतवाली निवासी आशीष अग्रवाल की सहभागिता सामने आई। प्रकरण में नाम बढ़ाते हुए उसे भी तिलवारा पुलिस ने दबोच लिया। इस मामले में अब संदीप तिवारी ही फ रार है। होटल जीएम मेगनाथ गौतम ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
ब्लैकमेल और धमकाते हुए 36 हजार 500 रुपए ऐंठे थे
उधर, ग्वारीघाट पुलिस ने उक्त गैंग के खिलाफ दर्ज प्रकरण में तीन और आरोपियों अर्पित ठाकुर, और दीपक मिश्रा के नाम बढ़ाए हैं। नरसिंहपुर निवासी आशू ने 30 जुलाई को ब्लैकमेलर गैंग के जेपी सिंह, विवेक मिश्रा व पंकज गुप्ता के खिलाफ नामजद और तीन अज्ञात पर प्रकरण दर्ज कराया था। तीनों आरोपियों ने रिमांड में तीन अन्य के नाम उगले थे। ग्वारीघाट में आरोपियों के खिलाफ 30 जुलाई को मूलत: नरसिंहपुर निवासी आशु उर्फ आशीष (23) ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने चार जुलाई को उसे ब्लैकमेल और धमकाते हुए 36 हजार 500 रुपए ऐंठ लिए थे।