जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
8 मौतों के जिम्मेदार न्यू लाइफ अस्पताल के फरार बीएएमएस डॉ. संतोष गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। 8 लोगों की मौत का जिम्मेदार न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की बिल्डिंग जल्द ही जमींदोज हो सकती है। मौत के अस्पताल के चारों पार्टनर एवं मैनेजर पर गैर इरादतन हत्या एवं गैर इरादतन हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने नगर निगम से अस्पताल की विवादित बिल्डिंग के संबंध में आवश्यक जानकारी मांगी है। नियम विरूद्ध निर्माण होने की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन एवं जेएससी की टीम अस्पताल भवन को गिरा देगी। इधर, फरार आरोपियों की तलाश में सरगर्मी से जुटी पुलिस ने संचालक एवं अस्पताल प्रबंधन में 25% के पार्टनर डॉ संतोष सोनी को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। डॉ संतोष सोनी बीएएमएस है।