WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

75 यात्री लेकर रवाना हुई जबलपुर-नैनपुर पैंसेजर: सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज पर कोविड के चलते बंद हो गई रेल सेवा आम यात्रियों के लिए आज रविवार 5 दिसंबर से शुरू हो गई। सांसद राकेश सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। ट्रायल ट्रेन में नैनपुर के लिए 75 यात्रियों ने ्रटिकट लेकर यात्रा की। ट्रेन शुरू होने को लेकर स्टेशन में यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिला। सांसद राकेश सिंह के प्रयासों से रविवार सुबह 11 बजे इस पैसेंजर ट्रेन को जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1-ए से रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में वर्चुअल तौर पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब दादाराव पाटिल दानवे भी जुड़े।

10

जबलपुर जल्द आऊंगा, टे्रन से विकास को गति मिलेगी
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब दादाराव पाटिल दानवे ने वर्चुअल कार्यक्रम में कहा कि जबलपुर-नैनपुर टे्रन शुरू होने से विकास को गति मिलेगी। कोरोना के कारण ट्रेन का शुभारंभ नहीं हो पा रहा था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जबलपुर आने की बहुत इच्छा है जल्दी इस शहर में आकर विकास कार्यों को गति देने का काम किया जाएगा।

11

दो पैसेंजर ट्रेनों का शुभारंभ
जबलपुर से नैनपुर और नैनपुर से चिरईडोंगरी पैसेंजर ट्रेन को शुरू की गई। जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन 05705 को सांसद राकेश सिंह जबलपुर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं नैनपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर ट्रेन 05711 को केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, फग्गन सिंह कुलस्ते नैनपुर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

13

दोनों ट्रेनों को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह
दोनों ट्रेनों को फूलों से सजाया गया है। ढोल-नगाड़ों के बीच ट्रेनों का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम सहित रेल मंडल के डीआरएम व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

14

कोचों के साथ चलेगी, इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
05705 जबलपुर- नैनपुर पैसेंजर नागरल स्पेशल आगमन प्रस्थान जबलपुर 10 बजे मदन महल 10.08 बजे 10.10 बजे ग?ा गुड्स रोड, 10.35 बजे, 10.37 बजेग्वारीघाट 10.48 बजे 10.50 बजे जमतरा परसवारा 10.56 बजे, 10.57 बजे चारघाट पिपरिया, 11.07 बजे, 11.08 बरगी 11.15 बजे, 11.17 बजे सुकरी मंगला 11.30 बजे, 11.32 बजे कालादेही, 11.37 बजे, 11.38 बजे देवरी, 11.43 बजे, 11.44 बजे शिकारा, 11.54 बजे, 11.56 बजे बिनेकी 12.10 बजे, 12.12 घंसौर, 12.22 बजे, 12.24 बजे दिनधानी, 12.30 बजे, 12.32 बजे, प्तरी 12.40 बजे, 12.42 बजे पिंडरई, 12.50 बजे, 12.51 बजे जैवनारा, 12.59 बजे, 13 बजे नैनपुर, 13.15, स्टेशन 05711 नैनपुर- चिरईडोगरी पैसेजर इनागरल रन स्पेशल आगमन प्रस्थान नैनपुर 10 बजे धतूरा अलीपुर 10.09 बजे, 10.10 बजे जामागांव, 10.15 बजे, 10.16 बजे रमपुरी, 10:22 बजे, 10.23 बजे चिरईडोंगरी 10.40 बजे पहुंचेगी।

ये होगी टाइमिंग-

new project 2021 12 05t094835045 1638678562
..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu