जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

75 घंटे में हुआ सिविल लाईन गार्डन का कायाकल्प निजी जनभागीदारी से गार्डन का सौन्दर्यीकरण कार्य कराया गया

क्षेत्रीय नागरिकों में आकर्षक सुन्दर गार्डन को ले करके उत्साह : स्मार्ट सिटी जबलपुर के प्रति जताया आभार

जबलपुर। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 75 घंटे में सिविल लाईन स्थित उद्यान का कायाकल्प कर क्षेत्रीय नागरिकों को समर्पित किया गया। गार्डन के नए सुन्दर स्वरूप को देखकर क्षेत्रीय नागरिकों में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रति उत्साह और स्नेह दोनो आज दिखाई दिया। क्षेत्रीय नागरिकों ने इसके लिए केन्ट क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, स्मार्ट सिटी के चेयरमेन डॉं. इलैयाराजा टी, कार्यपालिक निदेशक आशीष वशिष्ठ और सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत के प्रति आभार व्यक्त किया। इस संबंध में सी.ई.ओ. श्रीमती राजपूत ने बताया कि क्षेत्रीय नागरिकों की जनभागीदारी से स्मार्ट सिटी ने यह कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में AKAM 2-0 चैलेंज के अंतर्गत भारत की समस्त स्मार्ट सिटीज को 24X7 लगातार 75 घंटे कार्य कर किसी एक एरिया को चुनकर उसके जीर्णोद्धार का कार्य करना था जिससे की वह क्षेत्र सभी वर्ग की आयु के लोगो के लिए सुरक्षित, घूमने या खेलने योग्य बन सके।
इस चैलेंज के अंतर्गत जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा भी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सर्वप्रथम एरिया के चयन के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन फीडबैक लिया गया। शहरवासियों के फीडबैक के आधार पर इस बार नगर निगम जबलपुर द्वारा बनाया गया सिविल लाइन स्थित उद्यान का चयन किया गया।
इस उद्यान के पूर्व की स्थिति में जिस प्रकार की थी उसे बेहतर किया जाना एक कठिन कार्य था। उद्यान के आसपास अतिक्रमण, गंदगी, लाईट का आभाव, टूटी-फूटी फेंसिंग एवं पाथवे इत्त्यादी मौजूद थे जिस कारण लोग वहाँ जाना पसंद नहीं करते थे। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इस उद्यान के जीर्णोद्धार करने का कार्य 24X7 लगातार 75 घंटे में पूर्ण करने का निश्चय किया।
केन्ट क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, कलेक्टर इलैया राजा टी, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ एवं स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने पौधारोपण किया एवं गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम की शुरुवात की। उद्यान के जीर्णोद्धार का कार्य वहाँ के रहवासियों, एन.सी.सी. कैडेट्स एवं वालेन्टियर की सहायता से ही किया गया।
इस उद्यान में साफ़-सफाई, योगा प्लेटफोर्म, फेंसिंग वर्क, पाथवे रिपेयर, पेंटिंग, गजीबो रेपरिंग, डिफरेंट लेवल सिटींग व्यवस्था, सोलर लाईट, दिव्यांग जनों के लिए बटर फ्लाई गार्डन बनाया, पौधारोपण किया, लैंडस्कैपिंग, वोइड वाल बनाई गई एवं अन्य कई व्यवस्थाये की गई।
भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज को ध्यान में रखकर 0 से 5 वर्ष के आयु तक के बच्चो के लिए उद्यान में अलग स्थान चुनकर उसमे खलने-कूदने हेतु सैंडपिट बनाया, सेंसरी वाल बनाया गया, जिससे बच्चो की मटेरियल की समझ हो सके, बैठने की व्यवस्था की गई एवं म्यूजिकल वाल भी बनाई गई।
इसके अलावा यह उद्यान शहर की एक अत्यंत महत्वपूर्ण रोड में स्थित है जो की जबलपुर के विमानतल जो जोडती है इसलिए इस रोड की वाल्स में भी पेंटिंग कार्य कर सौन्दर्यीकरण का कार्य किया गया है। इसके साथ ही साथ 75 घंटे में विभिन्न कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों जैसे ड्राइंग कॉम्पटीशन, सायकिल रैली इत्त्यादी का आयोजन भी किया गया। इस पूरे कार्य को स्मार्ट सिटी जबलपुर एवं क्राउड सोर्सिंग के माध्यम से किया गया है। कार्यक्रम के अंत में भविष्य में उद्यान के रख-रखाव की जिम्मेदारी के लिए लोकल RAW के साथ MOU भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu