70 साल के वृद्ध के लिए जान की दुश्मन बन गई चाय
रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत
यशभारत, संवाददाता जबलपुर।
शाहपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे पुल नंबर 958 / 22 मैं रेलवे लाइन पार करते समय एक 70 वर्षीय वृद्ध उस समय ट्रेन से कट गया जब वह चाय पी कर वापस अपने घर आ रहा था इसी दौरान धड़ाधड़ आती आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। उक्त दुर्घटना की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो कुछ ही देर में दुर्घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए दुर्घटना विवेचना में लिया है।
इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंज कटंगा गांव का रहने वाला 70 वर्षीय प्रीतम यादव आज सुबह चाय पीने के लिए शाहपुरा गया हुआ था जब वह वहां से चाय पीकर वापस अपने घर आ रहा था इसी दौरान रेलवे लाइन पार करते समय एक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसके सिर मैं गंभीर रूप से चोट आने के कारण दुर्घटना स्थल पर ही अधिक रक्तस्राव हो गया और कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर दुर्घटना को जांच में लिया है।