70 वर्षो से टपकती छत का दर्द किसी ने महसूस न किया जबलपुर के प्रभारी मंत्री पाटन स्थित गाडाघाटा में आयोजित गृह प्रवेशम् कार्यक्रम में हुए शामिल

जबलपुर । जबलपुर के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव आज जनपद मुख्यालय पाटन पहुंचे इस मौके पर उन्होने ग्राम गाडाघाट प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंर्तगत बनाए गये मकानों को हितग्राहियों को सौंपने के ग्रहप्रेवशम कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री भार्गव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में लोगांे को कच्चे मकानों में बारिश के समय टपकती छत के बीच रात गुजारने के लिये मजबूर होना पडता था और सत्तर वर्षो से उनकी यह पीडा किसी ने भी समझने की कोशिश नहीं की थी। यह पीडा प्रधानमंत्री मोदी ने समझी और संकल्प लिया कि देश के प्रत्येक नागरिकों के सिर पर छत मुहैया करायेगें। जिसका लाभ आज देश का गरीब तबका उठा रहा है। इस मौके पर प्रभारी मंत्री द्वारा ग्रामीण आवास योजना के अंर्तगत निर्मित इन मकानों की विधिवत् पूजन अर्चन करते हुए उसका उद्घाटन किया और हितग्राहियों को इसकी बधाई दी। पाटन कार्यक्रम से लौटने के बाद प्रभारी मंत्री श्री भार्गव जबलपुर में आयोजित भाजपा की बैठक में शामिल होगें और शाम को कार से गढा कोटा के लिये रवाना होगें।






