जबलपुरमध्य प्रदेश

7 थानों में वाहन चोरों की चाँदी : गैंग बनाकर दे रहे वारदातों को अंजाम, पुलिस तलाश रही सीसीटीव्ही फुटेज,

गोरखपुर, बरेला, गोहलपुर, अधारताल, गढ़ा, पनागर, ग्वारीघाट में मामला दर्ज, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। शहर में वाहन चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते शहर के 7 थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की एफआईआर दर्ज हुईं है। शातिर चोर गैंग बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। जिससे अब पुलिस के माथे पर भी बल पडऩे लगा है। मामले दर्ज होने के बाद पुलिस सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है, साथ ही निगरानीशुदा बदमाशों की भी लिस्ट निकाली जा रही है। ताकि चोरों को दबोचा जा सके।

 

गोरखपुर में कार, गणेश मंदिर से एक्टिवा गायब
गोरखपुर पुलिस ने बताया कि दो वाहन चोरी की एफआईआर दर्ज की गईं है। जिसमें मोहित भाटिया निवासी हाथीताल ने मामल दर्ज करवाते हुए बताया कि कार क्रमांक एमपी 20 एफए 8245 घर के बाहर खड़ी थी। दरमियानी रात वह खाना खाकर सो गया, सुबह उठा तो कार गायब थी। इसी प्रकार मनोज जैन पिता शिखर जैन निवासी सदर कैंट ने बताया कि वह गणेश मंदिर पुष्प कुंज गया हुआ था। वहां भगवान के दर्शन कर, पूजन किया और वापस आया तो एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसजी 4300 चोरी हो गयी। आसपास पता किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका।

घर के सामने से बाइक गायब
इसी प्रकार गोहलपुर के शांति नगर निवासी अरुण शर्मा ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनके घर के सामने खड़ी बाइक क्रमांक एमपी 20 एमजेड 5389 गायब हो गई। तो वहीं बरेला में प्रधान आरक्षक पन्ना लाल ने बताया कि दल्लू पटैल निवासी मलारा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके घर के बरामदे में खड़ी टू व्हीलर, दरमियानी रात चोरी हो गयी। आसपास पता करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खंगाले जा रहे सीसीटीव्ही फुटेज
इसी प्रकार थाना अधारताल और ग्वारीघाट में भी वाहन चोरों ने दो बाइकों में हाथ साफ कर लिया। अधारताल पुलिस ने बताया कि मैत्री नगर महाराजपुर निवासी सतीश कुमार पटैल ने बताया कि दरमियानी रात घर के सामने खड़ी पेसन प्रो क्रमांक एमपी 20 एमई 4794 चोरी हो गया। तो वहीं ग्वारीघाट थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि टू व्हीलर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। मामले में पूछताछ जारी है। इसी प्रकार थाना गढ़ा में अनिमेश कुमार ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह हितकारिणी स्कूल आया था। जहां बाइक खड़ी की थी, लेकिन घर जाने के लिए जैसे ही निकला, बाइक गायब हो गयी। पुलिस चोरों का पता लगाने सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।

 

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button