63 जन शिक्षा केंद्रों में ओलंपियाड की परीक्षा आज
जबलपुर,
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार ओलंपियाड की परीक्षा 19 जनवरी को सुबह 11 बजे से जबलपुर जिले में 63
जन शिक्षा केंद्रों में संपन्न होगी। जबलपुर जिले से 13 हजार 810 विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। जन शिक्षा केंद्र में जन
शिक्षा केंद्र प्रभारी को केंद्र अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। ओएमआर शीट 19 तारीख को ही जिला शिक्षा केंद्र में केंद्र
अध्यक्ष के माध्यम से जमा होगी एवं उसी दिन भोपाल में जमा होने के लिए रवाना होगी । इसमें जिला परियोजना
समन्वयक को स्वयं उपस्थित होकर ओएमआर शीट जमा करना है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु 52 जिलों में राज्य
शिक्षा केंद्र से 52 ओआईसी उपस्थित हुए हैं। जबलपुर में श राजेश गुप्ता उपस्थित हुए हैं। उन्होंने उपस्थित होकर सभी
बीआरसीसी की ऑनलाइन बैठक संपन्न की तथा तैयारी का जायजा लिया एवं राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों से अवगत
कराया। ओआईसी राज्य शिक्षा केंद्र, समस्त केंद्रों का भ्रमण भी करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक बच्चे को इस परीक्षा
में सम्मिलित कराया जाए। एचबी पेंसिल का उपयोग करने के निर्देश ओआईसी ने दिए हैं।