जबलपुर में 60 करोड़ बिजली बिल बकाया : चुनाव को देखते हुए बिल वसूलने की बदली रणनीति

जबलपुर, यशभारत। लगातार पावर ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या झेलने वाले जबलपुर के शहरी क्षेत्र में 60 करोड़ बिजली बिल बकाया है। जो अब विभाग की गले की फांस बन चुका हैं। जिसके चलते अब वसूल करने में विभाग के पदेन अधिकारियों के पसीने छूट रहे है। इस लिस्ट में भी सरकारी कार्यालय टॉप पर है। जिसके चलते अब विभाग बिल वसूलने अभियान चलाने की बात कह रहा है।
जानकारी अनुसार संजय अरोरा सिटी अधीक्षण यंत्री ने बताया कि फिलहाल जबलपुर में करीब 60 करोड़ बिजली बिल बकाया है। जिसको वसलने जतन किए जा रहे है। बताया जा रहा है कि बिल की वसूली का सीधा सीधा भार विभाग पर पड़ रहा है। जिसके चलते अब आर्थिक स्थिति बिगडऩे पर अधिकारी मैदानी स्तर पर जाकर बिल की वसूली की बात कह रहे है।
नोटिस देने के बाद भी नहीं किए बिल जमा
अधिकारियों ने बताया कि शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के बड़े बकायादारों के बिजली बिल भुगतान करने नोटिस थमाया जा चुका है। लेकिन उसके बाद भी अभी तक सैकड़ों की तादात में ऐसे लोगों ने बिल समय पर जमा नहीं किए है। गौरतलब है कि उसके पहले भी विभाग ने बिल की वसूली ना हो पाने पर अनेक लोगों की कुर्की का नोटिस भी दिया था और शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कुर्की की कार्रवाईयां भी की थी। लेकिन उसके बाद भी समय पर बिल जमा ना होने के चलते एमपीईबी महकमा पशोपेस में है और बिल वसूलने अब योजना बनाने की बात कह रहा है।
चुनाव के चलते कार्रवाई से बच रहा विभाग
इस मामले में दबी जुबान से ही सही विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल चुनाव सिर पर है। जिसके चलते बकाया बिजली बिल की वसूली में कड़ी कार्रवाई करने की सख्त मनाही बताई जा रही है। लेकिन इसका खामियाजा विभाग को भुगतना पड़ रहा है।