जबलपुरमध्य प्रदेश
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 6 चोर गिरफ्तार, 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात जप्त
जबलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता , एक दर्जन से ज्यादा नकबजनी की घटनाओं का खुलासा

जबलपुर,यशभारत। जबलपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 5 शातिर चोरों के साथ जेवरात चुराने वाला नौकर गिरफ्तार करते हुए एक दर्जन से ज्यादा नकबजनी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है। शातिर चोरों के पास से पुलिस ने चुराए हुए करीब 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात जप्त किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में सुभाष नायक ग्राम इंदावा, राजस्थान, गुड्डी नायक, मायावती नायक, राम अनुज जायसवाल निवासी किसानी मोहल्ला, बरेला, कन्हैया सोनी निवासी राजीव नगर चेरीताल, हिमांशु पटैल निवासी शहपुरा भिटौनी सामने आए हैं। गढ़ा, सिहोरा, विजय नगर और गोसलपुर पुलिस के हाथ 6 शातिर चोर लगे हैं जिनसे पूछताछ जारी है।