इंदौरमध्य प्रदेशराज्य

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में नए साल पर 6 लाख भक्तों के पहुंचने के आसार

इन्दौर , यशभारत। नए वर्ष के स्वागत के लिए जहां लोगों ने कई तरह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोई बाहर घूमने जा रहा है तो कोई परिवार और मित्रों के साथ कुछ नया प्लान कर रहा है। वैसे अधिकांश लोग नए कैलेण्डर वर्ष में आराध्य इष्टदेव भगवान के दर्शन करते हैं। मंदिरों में नए वर्ष पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसिद्ध मंदिरों में भगवान के दर्शनार्थ विशेष इंतजाम किए जाते हैं। इन्दौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश जी के दर्शन के लिए एक जनवरी को तकरीबन 6 लाख भक्तों के मंदिर में पहुंचने का अनुमान मंदिर प्रबंधन समिति ने लगाया है।
बीते साल के पहले दिन पहुंचे थे 5 लाख से ज्यादा लोग
गत वर्ष लगभग साढ़े 5 लाख से ज्यादा भक्त 1 जनवरी को भगवान गणेश जी के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसलिए इस बार यह संख्या बढ़कर लगभग 6 लाख तक पहुंचने की मंदिर प्रशासन को उम्मीद है। इसे देखते हुए खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 1 जनवरी की व्यवस्थाओं की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं । इसे लेकर जल्द ही एक बैठक मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर इलैया राजा टी और मंदिर की प्रशासक नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह की उपस्थिति में आयोजित की जा रही है जिसमें एक जनवरी के लिए मंदिर की दर्शन व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Related Articles

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button