मंडला नैनपुर lपुलिस ने मंदिर में चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को दबोच लिया इसके साथ ही छह चोरियों का खुलासा हुआ है l
जानकारी के अनुसार थाना नैनपुर क्षेत्रंतर्गत 3 अलग अलग स्थानों वार्ड न 15 नैनपुर बड़ी खैरमाई माता मंदिर, श्रीराम मंदिर में एवं कान्हा धाम मंदिर जामगांव में अज्ञात चोरो के द्वारा जेवरात एवं नगदी रूपये चोरी करने की रिपोर्ट पिछले 1 माह में प्राप्त हुई थी। सभी मामलों में थाना नैनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त मंदिर चोरी की घटना में संलिप्त आरोपी की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी नैनपुर मनीष राज के निर्देशन में टीम का गठन किया गया था। एसडीओपी नैनपुर मनीष राज के द्वारा थाना प्रभारी नैनपुर बलदेव सिंह मुजाल्दा एवं चौकी प्रभारी पिंडरई के नेतृत्व में चोरी ट्रेस करने हेतु अलग अलग टीम बनायी गयी थी। गठित टीम द्वारा बारीकी से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु घटना स्थल के आसपास देखे जाने वाले संदिग्धों एवं संभावित मार्गो की जानकारी प्राप्त की गई।
तलाश पतासाजी के दौरान प्राप्त जानकारी एवं तथ्यों के आधार पर ग्राम सर्रई चौकी छिंदा थाना केवलारी जिला सिवनी के संदेही रामकृपाल उर्फ बहुआ पटेल पिता आमका पटेल को थाना नैनपुर की टीमों तथा थाना प्रभारी धूमा की टीम को भी इसमें शामिल किया गया के जिनके द्वारा संदेही रामकृपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बडी खैरमाई मंदिर नैनपुर, राममंदिर ग्राम हीरापुर, कान्हा मंदिर जामगांव की चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही आरोपी द्वारा जिला सिवनी अंतर्गत घूरवाड़ा शिवमंदिर, धूमा हनुमान मंदिर, नरसिंहपुर हाईवे आदेगांव के मंदिर में अपने एक अन्य साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी रामकृपाल पिता आमका पटेल निवासी सर्रई चौकी छिंदा थाना केवलारी के कब्जे से मंदिर चोरी की जप्त सामग्री- (1) 09 नग चांदी के मुकुट (2) 1 नग चांदी का छत्र (3) 01 सोने का लाकेट (4) 02 चांदी की पत्ती आंख जैसी, (5) 01 नग शंख, (6) ताला तोड़ने वाला औजार 01 कटर एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल कुल मशरूका कीमती 230000 रूपये (दो लाख तीस हजार रूपये) आरोपियो के द्वारा मंदिर में चोरी करने पर पंजीबद्ध अपराध में सामग्री जप्तl
Back to top button