जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

54 वीं सीनियर राष्ट्रीय खो – खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी रोचक रहे मुकाबले म.प्र . की पुरुष टीम ने भी जीता अपना लीग मैच

 जबलपुर । मध्यप्रेदेश एमेच्योर खो – खो एसोसिऐशन ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि 54 वीं सीनियर राष्ट्रीय खो – खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी संस्कारधानी खो – खो मय रही राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में खेलाडियों के उत्साह वर्धन हेतु माननीय अजय विश्नोई विधायक एवं संयोजक श्री शरद जैन पूर्व मंत्री , माननीय श्री अशोक रोहणी विधायक श्री बी . चन्द्रशेखर , कमिश्नर जबलपुर संभाग , श्री सिद्धार्थ बहुगुणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर , श्री सदानंद गोडवोले पूर्व महापौर श्रीमती डॉ स्वाती गोडबोले पूर्व महापौर श्रीमती अलका विश्नोई डॉ ० प्रशांत पुणेकर , श्री आशीष पाण्डे एस.डी.एम पाटन के साथ आयोजन समिति के पंडित योगेन्द्र दुबे , संजय यादव , पंडित राम दुबे , अर्वेन्द्र राजपूत , विनोद पोद्दार , विनोद ठाकुर , गिरीशकांत मिश्रा , उषा शेलोकर , वासू कोरी , अटल उपाध्याय , मुकेश सिंह , आलोक सिंह , आर के परोहा , आलोक अग्निहोत्री , ब्रजेश मिश्रा , मिर्जा मन्सूर बेग , आशुतोष तिवारी , डॉ ० संदीप नेमा , रजनीश पाण्डे , मनोज खन्ना , अजय कपूर , दीपक सोनी , गगन चौबे , सुनील राय , सोनल दुबे , राकेश उपाध्याय , श्यामनारायण तिवारी , अभिषेक मिश्रा , महेश कोरी , गणेश उपाध्याय , प्रियांशु शुक्ला , संतोष तिवारी , सिद्धार्थ मिश्रा , मनीष लोहिया , मनीष शुक्ला , रूद्रसिंह परिहार , राहुल कपूर , रोहित कपूर आदि उपस्थित रहे ।

 

दूसरे दिन 54 वीं सीनियर राष्ट्रीय खो – खो प्रतियोगिता में आज खेले गये मैंचों के परिणाम निम्नानुसार रहे : पुरुष वर्ग प्रातःकालीन 1. पश्चिम बंगाल विरूद्ध असम जिसमें पश्चिम बंगाल ने 08 अंक एवं एक पारी से विजय रही । मध्यप्रदेश विरुद्ध दादर नगर हवेली जिसमें म.प्र . ने 11 अंकों एवं एक पारी से विजय रही । 3. झारखण्ड विरुद्ध अरुणाचल प्रदेश 2 . 4. महाराष्ट्र विरुद्ध हिमाचल प्रदेश झारखण्ड 20 अंक एवं एक पारी से विजयी रही । महाराष्ट्र 16 अंक एवं एक पारी से विजयी रही । 5. कोलहापुर विरुद्ध उत्तराखण्ड कोलहापुरा 21 अंक एव एक पारी से विजयी रही । 6. केरला विरुद्ध चण्डीगड केरला 14 अंक एवं एक पारी से विजयी रहा । 7. तमिलनाडू विरुद्ध राजस्थान – तमिलनाडू ने 02 अंको एवं एक पारी जीत हासिल की । पुरूष वर्ग सांयकालीन 1. चण्डीगड विरूद्ध अरुणाचल प्रदेश जिसमें चण्डीगड़ ने 11 अंक एवं एक पारी से विजय रही । 2. दिल्ली विरूद्ध मणिपुर जिसमें दिल्ली ने 02 अंकों एवं एक पारी से विजय रही । 3. उडीसा विरुद्ध गोवा उडीसा 12 अंक एवं एक पारी से विजयी रही । 4. मध्यभारत विरुद्ध उत्तरप्रदेश – – 2 . 3 . प्रति , – मध्यभारत 08 अंक एवं एक पारी से विजयी रही । महिला वर्ग प्रातः कालीन 1. केरला विरुद्ध गोवा केरला 09 अंकों एक पारी से विजयी रहा । कोलहापुर विरुद्ध बिहार कोलहापुर 27 अंकों एवं एक पारी से विजयी रहा । दिल्ली 20 अंक एवं एक पारी से विजयी रहा दिल्ली विरुद्ध हिमाचलप्रदेश । 4 . छत्तीसगढ़ विरूद्ध त्रिपुरा- छत्तीसगढ़ 5. गुजरात विरुद्ध जम्मूकाशमीर 18 अंक एवं एक पारी से विजयी रहा । गुजरात 15 अंक एवं एक परी से विजय रहा । महिला वर्ग सांयकाली कालीन 1. बिहार विरुद्ध अरूणाचलप्रदेश 2. सिकिम विरुद्ध त्रिपुरा बिहार 11 अंकों एक पारी से विजयी रहा । त्रिपुरा 13 अंकों एवं एक पारी से विजयी रहा । 3. पंजाब विरूद्ध मध्यप्रदेश पंजाब 09 अंक एवं एक पारी से विजयी रहा । – 4. एयरपोर्ट अर्थरटी आफ इंडिया विरुद्ध उत्तरप्रदेश एयरपोर्ट 16 अंक एवं एक पारी से विजयी रहा ।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button