जबलपुरमध्य प्रदेश

कार्यकाल पूरा करने वाले 5 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई

जबलपुर। जबलपुर जिले में पदस्थ 5 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को एसपी टीके विद्यार्थी ने पुलिस कंट्रोल रूम में भावभीनी विदाई दी। जानकारी के अनुसार 62 वर्ष के कार्यकाल को पूरा करने वालों में उप निरीक्षक देवी सिंह तोमर थाना ग्वारीघाट, कार्यवाहक उप निरीक्षक रवि सिंह बरकड़े थाना लार्डगंज, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक गोविंद प्रसाद पटेल पुलिस लाईन, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक जयप्रकाश नारायण उइके पुलिस लाईन, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक चंद्रराज सिंह शामिल रहे। इस मौके पर एएसपी प्रियंका शुक्ला, शिवेश सिंह बघेल, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी उपस्थित रहे। विदाई समारोह में एसपी द्वारा पुलिस कर्मचरियों को स्मृति चिन्ह के साथ-साथ अवकाश नगदीकरण, बीमा, पैैंशन, ग्रेज्युटी, के दस्तावेज भेंट किए गए।
आपको कभी भी कोई समस्या आए मुझे याद करें: एसपी
इस मौके पर एसपी टीके विद्यार्थी ने कहा कि आप सभी ने 33 से 40 साल तक की सेवा अवधि शानदार, यादगार एवं बेदाग रही, जिस कारण आप आरक्षक के पद से भर्ती होकर आज सहायक उप निरीक्षक /उपनिरीक्षक के पद से सेवा निवृत्त हो रहे हैं। आप सभी ने निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप कभी भी किसी भी समय मुझे अपनी समस्या बता सकते है, मैं आपके लिए हमेशा खड़ा हंू।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App