जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर के बाजार से गायब हो रहे 5 रुपए के सिक्के: व्यापारिक लेन-देन में ग्राहकों को हो रही बहुत परेशानियां
जानकारों ने यशभारत से कहा...सिक्कों की धातु से अवैध कारोबार करने वाले इसके जिम्मेदार...
जबलपुर,यशभारत। जबलपुर में इन दिनों 5 व 10 रुपए के सिक्कों की कमी के चलते क्रेता व विक्रेता को व्यापारिक लेनदेन में खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में 5 व 10 रुपए के सिक्के प्रचलन में होने के बाद भी बाजार से विलुप्त होते दिख रहे हैं। अधिकांश दुकानों में तो 5 रुपए के सिक्के हैं हीं नहंी। अगर कोई ग्राहक 20 रुपए का नोट दुकानदार को देता है और 15 रुपए का सामान खरीदता है तो उसे लौटाने के लिए 5 रुपए दुकानदार के पास नहीं होते हैं ऐसे में दुकानदार ग्राहक से कहता है कि 5 रुपए का आप कुछ और खरीद लीजिए क्योंकि 5 का सिक्का नहीं है। ऐसे में ग्राहक अपने आप को मजबूर होना सा समझ रहा है। विदित हो कि बैंकों द्वारा बाजार में सिक्कों की किल्लत दूर करने प्रतिवर्ष करोड़ों के सिक्कों की आपूर्ति व्यावसासियों की मांग पर पूरी की जाती है लेकिन बाजार में प्रचलन में आने के कुछ महीनों बाद ये गायब हो जाते हैं।
सिक्कों के गायब होने के संबंध में जानकारों ने यशभारत को बताया कि धातु से निर्मित सिक्कों का अवैध कारोबार करने वाले जमाखोर इस किल्लत के पूरी तरह जिम्मेदार हैं क्योंकि ये शहर व ग्रामीण अंचल में सक्रिय होकर पहले 5 व 10, 1, 2 रुपए के बड़े सिक्कों को एकत्रित करते हैं और फिर उन्हें गलाकर उससे प्राप्त धातु को नागपुर व अन्य महानगरों में उचित कीमत पर बेच देते हैं। इन गलाए गए सिक्कों से प्राप्त धातु का मूर्ति बनाने सहित अन्य आभूषण आदि कार्यों में खासा उपयोग होता है।