महाकुंभ से लौट रहे 5 श्रद्धालुओं की हादसे में मौत, जयपुर बाईपास पर ट्रेलर से टकराई कार

प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी का NH 21 पर जयपुर बायपास पर भीषण एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में 3 दंपतियों समेत 5 की मौके पर ही मौत हो गई। सभी श्रद्धालु महाकुंभ में पवित्र स्नान कर वापस लौट रहे थे कि श्रद्धालुओं से भरी कार खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था उसे देखते ही लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
ट्रेलर से जा टकराई कार
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर दौसा में भीषण सड़क हादसा तब हुआ जब प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रेलर में घुस गई। इस हादसे में दो दंपतियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। दरअसल टोंक जिले के देवली के रहने वाले श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद वापस आ रहे थे। इसी दौरान दौसा के कोतवाली थाना क्षेत्र में जयपुर बाईपास के समीप उनकी एक कार एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसे कार के चिथड़े उड़ गए।
हादसे में 5 की मौके पर ही मौत
इस भंयकर हादसे में कार में सवार मुकुट बिहारी सोनी और उसकी पत्नी गुड्डी देवी, राकेश सोनी और उसकी पत्नी निधि तथा कार ड्राइवर नफीस खान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार दीपेश सोनी नामक व्यक्ति घायल हो गया, साथ ही ट्रेलर चालक धर्मवीर और ट्रेलर को ठीक कर रहा मिस्त्री रामचरण हादसे में बुरी तरह से घायल हुआ। सभी घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिनका वहां इलाज चल रहा है।