जबलपुरमध्य प्रदेश

5 वीं, 8 वीं की परीक्षाएं प्रारंभ : 20 अंक प्रोजेक्ट वर्क के मिलेंगे और 20 नंबर अर्द्धवार्षिक परीक्षा के दिए जाएंगे

 

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा यभाप्र। चाँवरपाठा विकासखंड के 09 जनशिक्षा केन्द्रों मे कक्षा 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज 06 मार्च से शुरू होंगी इसके लिए विकासखंड चाँवरपाठा में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

 

वहीं कुल 5180 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें कक्षा 5 वीं मे 2585 एवं 8वीं के 2595 विद्यार्थी शामिल होंगे। छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से इस बार कुछ निजी स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। विभाग की गाइडलाइन के अनुसार एक जनशिक्षा केंद्र के अंतर्गत तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुछ जनशिक्षा केंद्रों पर चार केंद्र बनाए गए हैं। गतवर्ष की भाँति इसवर्ष भी पर्यवेक्षक व केंद्राध्यक्ष बाहर के रहेंगे।

 

विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए 2.30 घंटे का समय दिया गया है। राज्य शिक्षा केंद्र से निर्देश जारी होने के बाद तैयारियां पूर्ण करने हेतु शिक्षक तैयारियों मे जुटे रहे। छात्रों को प्रवेश पत्र भी जारी किए जा चुके है जिसका वितरण 1 मार्च से शुरू हो गया था।

गौरतलब है कि कक्षा पांचवी और कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा 2007-08 में बंद हो गई थीं। आरटीई (शिक्षा का अधिकार) लागू होने के बाद वार्षिक मूल्यांकन शुरू हो गया था, जिसमें सभी विद्यार्थियों को पास कर दिया जाता था। जिससे कमजोर छात्र भी पास होने लगे थे इसी के चलते शासन ने पिछले वर्ष से बोर्ड परीक्षा शुरू की है । परीक्षा का समय सुबह 9 से 11:30 बजे तक रखा गया है। कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा 14 मार्च को खत्म होगी वहीं इस बार 100 अंकों में से 60 फीसदी अंकों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी। वहीं 20 अंक प्रोजेक्ट वर्क के मिलेंगे और 20 नंबर अर्द्धवार्षिक परीक्षा के दिए जाएंगे।

 

जनशिक्षा केंद्रों पर कॉपियां एकत्रित होंगी और विकासखंड स्तर पर ही मूल्यांकन होगा। नकल पर अंकुश लगाने के लिए भी विशेष टीमें गठित की गई हैं। जो स्कूलों में जाकर निरीक्षण करेंगी । सभी प्रधानपाठकों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा में छात्रो की शतप्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित हो।

Related Articles

Back to top button