जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
5 फिट लंबे कोबरा का किया रेस्क्यू : घर में नाग को देखकर चीख पड़े परिजन
मंडला यश भारत। घर में निकले 5 फीट के कोबरा नाग को देखकर परिजन सकते में आ गए । यहाँ भूरा आयाम के घर 5 फीट का कोबरा नाग निकला। जिसकी सूचना नैनपुर में रहने वाले सर्प विशेषज्ञ पियूष खरे को दी गई। सूचना मिलते ही सर्प विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। जहां करीब 5 फीट लंबा कोबरा नाग का रेस्क्यू किया।
कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू करके उसे सुरक्षित अनुकूल वातावरण में छोड़ा गया। सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि यह भारत देश का दूसरे नंबर का जहरीला सांप है, जिसमें न्यूरो टॉक्सिन नाम का जहर पाया जाता है। सर्प विशेषज्ञ ने आम लोगों से अपील की है कि सर्प दंश की घटना होने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में इलाज कराए। झाड़ फूक के चक्कर में ना पड़े। जहरीले जीव जंतु दिखाई देने पर तत्कालीन सर्प विशेषज्ञ से संपर्क करें।