5 दिन से लापता थी महिला, बेटी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, सिर, हाथ एवं पैर पर गंभीर चोट के निशान, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
कटनी, यशभारत। झिंझरी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम गुलवारा ओवर ब्रिज के नीचे सड़क के किनारे मिली अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। माधवनगर टीआई मनोज गुप्ता ने बताया कि महिला की शिनाख्त राजीव गांधी वार्ड सत्यनारायण मंदिर के पास निवासी 47 वर्षीय राधाबाई पटेल पति गोपी कृष्णा पटेल के रूप में की गई है। महिला विगत 18 फरवरी से लापता थी और पिछले कुछ दिनों से अपनी बेटी का फोन नहीं उठा रही थी। बेटी छत्तीसगढ़ में जॉब करती है।
जब मां ने फोन नहीं उठाया तो उसे कुछ शक हुआ। जिस पर कटनी आ गई। घर पर उसकी मां नहीं थी, जिस पर उसने खिरहनी पुलिस चौकी पहुंचकर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि आज सुबह राधा पटेल की खून से सनी लाश बोरे में पाई गई। टीआई मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की हत्या की गई है। उसके सिर, हाथ और पैर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस मामला दर्ज जर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान
झिझरी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम गुलवारा बायपास हाईवे के किनारे महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा तत्काल स्वयं मौकास्थल पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम एवम थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक मनोज गुप्ता, चौकी प्रभारी झिझरी उप निरीक्षक महेंद्र जायसवाल उपस्थित रहे।