45 दानदाताओं ने किया रक्तदान : एचडीएफसी बैंक के द्वारा नेमीनगर जैन मंदिर में शिविर आयोजित

दमोह। एच डी एफ सी बैंक के द्वारा नेमीनगर युवा मंडल के सहयोग से शरद पूर्णिमा के दिन समाधिस्थ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महामुनिराज जी के 79 वें जन्मोत्सव एवं नवाचार्य समय सागर जी महाराज के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें 45 लोगों ने जीव – दया की भावना को लेकर रक्तदान किया। शासकीय जिला चिकित्सालय अधीक्षक सिविल सर्जन डॉ राकेश राय के निर्देश पर ब्लड बैंक की चलित वाहन टीम द्वारा नेमीनगर प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर ब्रम्हचारी अरुण भैया, ब्रह्मचारी मयंक भैया के मंगलाचरण कर किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी रतनचंद जैन घाट पिपरिया, इंद्रकुमार जैन ,डी के जैन ,डॉक्टर अमित जैन, ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट के अध्यक्ष महेंद्र जैन, समाजसेवी दीपक जैन, भूपेंद्र जैन के सहयोग एवं मार्गदर्शन से नेमीनागार युवा मंडल के सभी युवाओं, महिलाओं और नगर के अनेक समाजसेवियों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में एच डी एफ सी बैंक की ओर से समस्त रक्तदाताओं को मैनेजर बीरेंद्र जैसवाल और डिप्टी मैनेजर सौरभ जैन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। युवा भूपेन्द्र जैन, राहुल जैन, रोहित जैन ने बताया कि रक्तदान महादान एक ऐसा कार्य जो जीवन बचाने और हमारे समाज में स्थायी बदलाव लाने की शक्ति को जागृत करने का काम करता हैं, इसी उद्देश्य को पूरा करने आचार्य श्री के जन्मोत्सव पर रक्तदान अभियान में सभी ने योगदान दिया। इस आयोजन पर रतन चंद जैन ने रक्तदान में आयोजक एच डी एफ सी बैंक,सिविल सर्जन डॉ राकेश राय और ब्लड बैंक की टीम के साथ नवयुवक मंडल के सभी सहयोगी युवाओं के उत्साह की सराहना की।