40 साल पुराना जर्जर भवन खतरा बनता उससे पहले तोड़ा गया
एसडीएम नमः शिवाय अरजरिया के निर्देश पर हनुमान ताल जैन मंदिर पर भवन तोड़ने की कार्रवाई

जबलपुर, यशभारत। 40 साल पुराना जर्जर भवन खतरा बनता उससे पहले जिला प्रशासन ने उसे जमींदोज कर दिया। एसडीएम नमः शिवाय अरजरिया के निर्देश पर अतिक्रमण दस्ते ने जर्जर भवन को तोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने बीेते दिनों इस हनुमानताल जैन मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया था इस दौरान जर्जर भवन को तोड़ने की कार्रवाई करने कहा गया था।
एसडीएम आधारताल नमःशिवाय अरजरिया के नेतृत्व में आज प्रशासन द्वारा नगर निगम के सहयोग से हनुमानताल ताल में जैन मंदिर के सामने स्थित आम जनजीवन के लिये खतरा बन चुके जर्जर भवन को तोड़ने की कार्यवाही प्रारम्भ की गई । ज्ञात हो कि कलेक्टर इलैयाराजा टी ने गत दिनों हनुमानताल क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान तालाब किनारे वर्षों पूर्व बनाये गये और तभी से अनुपयोगी पड़े इस भवन की हालत और हादसे की आशंका को देखते हुये नष्ट करने के निर्देश दिये थे । करीब 600 वर्गफुट भूमि पर बने इस भवन को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा रही है । एसडीएम आधारताल के साथ मौके पर तहसीलदार राजेश सिंह एवं नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल भी मौजूद है ।