24 घंटे में 4 चाकूबाजी , बेखौफ चाकूबाज हर दिन बहा रहे खून, आर्मी जवान, ननि कर्मी, छात्र, युवक पर चाकुओं से वार

जबलपुर।यश भारत शहर में चाकूबाजी बेखौफ हो गए है और हर दिन चाकूबाजी लहू बहा रहे है। चौबीस घंटे के भीतर शहर में चार चाकूबाजी की वारदातें हुई जिसमें आर्मी जवान, नगर निगम कर्मी, छात्र समेत युवक पर चाकुओं से वार किया गया। ये वारदातेें कैंट, माढ़ोताल, सिविल लाइन, गोहलपुर थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है।
केंट में आर्मी जवान को मारी चाकू -जानकारी के मुताबिक केंट थानांतर्गत यादगार चौक मेें शराब पीने के रूपए न देने की बात पर बदमाश ने आर्मी जवान पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि बिलहरी निवासी धरम सिंह आर्मी जवान है और उनकी तैनाती जम्मू में है। छुट्टी पर वे शहर आए हुए है। बीती रात 12.30 बजे प्रशांत पासी ने शराब पीने के लिए रूपए की मांग की रूपए न देने पर चाकू से हमला कर दिया।
करमेता में किराना व्यापारी को मारी चाकू- माढ़ोताल थाना अंतर्गत करमेता में बदमाशों ने हत्या करने के इरादे से युवक पर चाकुओं से वार कर दिए। पुलिस के मुताबिक आकाश उर्फ राजा पटैल 24 वर्ष निवासी सरकारी स्कूल के पास करमेता ने रिपोर्ट दर्ज कराई वह करमेता सरकारी स्कूल के सामने किराना की दुकान चलाता है। बीती रात लगभग 9-30 बजे आकाश अहिरवार, सौरभ अहिरवार, सौरभ विश्वकर्मा, विनीत पटैल, चंदन चौधरी आए और उस पर चाकू से हमला कर भाग गए। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कचरा गाड़ी चलाने वाले पर चाकू से हमला गोहलपुर थाने में मयंक मलिक निवासी नगर निगम क्वाटर चण्डालभाटा गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नगर निगम में कचरा गाड़ी चलाने का काम करता है अघोरीबाबा मंदिर में रात्रि 11:30 बजे दर्शन करने जा रहा था। मोहल्ले का साजन तामिया आया और उस पर चाकू से हमला कर दिया भाग गया।
महाकौशल कॉलेज के सामने चाकूबाजी-प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे छात्र को दो अन्य छात्रों ने शासकीय महाकोशल महाविद्यालय के सामने चाकू से गोद दिया। अचानक हुई चाकूबाजी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हमलावर भाग निकले। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल महाविद्यालय का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों ने भी शिरकत की। रविवार दोपहर बीए थर्ड इयर का छात्र संजुल गौतम निवासी लालमाटी निवासी का महाकौशल कॉलेज में कार्यक्रम में शामिल होने जैसे ही पहुंचा तो कॉलेज के बाहर गौरव मिश्रा और अर्जुन ने उसे घेर लिया और चाकू से वार कर दिया। घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं हमलावर फरार हो गए। सिविल लाइन थाना प्रभारी ध्ीारज राज ने बताया कि वारदात प्रेम प्रसंग के चलते हुई है दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है।l