मध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशन 982.3 करोड़ रुपए से री-डेवलप होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशभर के 506 रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट के लिए वर्चुअली रिमोट के जरिए आधारशिला रखी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशन का विकास होना है।
अगले 30 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर इन स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम किया जाना है। रेलवे स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में डेवलप किया जाएगा। इस योजना के तहत अभी मध्यप्रदेश में रानी कमलापति को री-डेवलप किया जा चुका है।
MP के इन 34 रेलवे स्टेशन में से 3 BJP के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के खजुराहो संसदीय क्षेत्र में आते हैं। खजुराहो स्टेशन को 260 की लागत से वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा।