जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
लखनऊ एयरपोर्ट से 30 तस्कर फरार, गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में हिरासत में लिया गया था

लखनऊ, एजेंसी। एरपोर्ट पर हिरासत में रखे गए 30 तस्कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने सोमवार को शारजाह से आने वाले 36 लोगों को रोका था। इनके पास से 3 करोड़ रुपए की सिगरेट और 23.90 लाख रुपए का कैश बरामद हुआ था। छह तस्करों ने बताया कि उनके पास सोना है। अगले दिन जब बाकी 30 पैसेंजर्स से पूछताछ शुरू की गई तो उनमें से एक ने बीमार पडऩे का नाटक किया। इसकी वजह से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। इसी का फायदा उठाकर सभी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस और कस्टम विभाग के अधिकारी उनकी तलाश कर रहे हैं।