
मध्य प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत, 20 से अधिक घायल
श्योपुर, मंडला और बड़वानी में हुए घातक हादसे, अनूपपुर और अमरवाड़ा में भी दुर्घटनाएं
भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय और जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसों में तेज रफ़्तार, वाहन चालकों की लापरवाही और नींद की झपकी मुख्य कारण बनकर सामने आए हैं।

श्योपुर: पूर्व मंत्री के भांजे की कार दुर्घटना में मौत
श्योपुर जिले के करहाल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलपुरी गांव के पास सोमवार देर रात एक भीषण हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार युवक देवेंद्र रावत (निवासी: ग्राम मालनवाड़ा), जो रिश्ते में पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के भांजे थे, की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। करहल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंडला: बोलेरो-ट्रक भिड़ंत में एक की मौत, 11 घायल
मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम समनापुर के पास सोमवार शाम बोलेरो और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 लोग जख्मी हो गए। घायलों को नैनपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से चार गंभीर घायलों को मंडला जिला अस्पताल रेफर किया गया है। नैनपुर एसडीओपी मनीष राज ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। दुर्घटना के कारण नैनपुर-मंडला मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ था, जिसे पुलिस ने तुरंत बहाल कर दिया।

बड़वानी: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मृत्यु
जिला मुख्यालय के समीप बायपास पर मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक ने दम तोड़ दिया। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार क्षितिज शर्मा को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल क्षितिज शर्मा (निवासी: भगवान नगर) की मौके पर ही मौत हो गई। शहर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।अनूपपुर: कोतमा हाइवे के पास स्कूटी को बचाने के चक्कर में एक कार बिजली के खंभे से टकरा गई। कार में सवार छह लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें कोतमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार में बीजेपी जिला महामंत्री का पोस्टर लगा था।
अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा): सोमवार रात करीब 3 बजे टीकमगढ़ से छिंदवाड़ा जा रही एक सवारी बस ग्राम तेंदनी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस के अनुसार, ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। इसमें 6 लोग घायल हुए, जिनमें से दो गंभीर घायलों को नरसिंहपुर रेफर किया गया है।







