3 होटल संचालकों, 11 मकान मालिकों पर कसा शिकंजा : थाने में सूचना ना देना पड़ा भारी, एफआईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर पुलिस ने अवैध किराएदारों पर शिकंजा कसा है। जिसके चलते 11 मकान मालिकों और तीन होटल संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिन्होंने किराएदारों की कोई जानकारी थाने में साझा नहीं की।
जानकारी अनुसार कोतवाली में अम्बिका होटल के मैनेजर सुरेन्द्र कुमार रजक 35 वर्ष निवासी अम्बिका होटल कोतवाली के द्वारा अपने यहां रूके किरायेदारों की सूचना थाना में नहीं दी गयी जिसे पूर्व में समझाया गया
था कि होटल में रूके किरायेदारों की जानकारी प्रतिदिन थाना मे दी जाये। इसी प्रकार शाही हौटल के मैनेजर योगेन्द्र कुमार वैश्य 42 वर्ष निवासी फू टाताल चौक बेलबाग, पैराडाईज हौटल के मैनेजर दिलीप दाहिया 26 वर्ष निवासी नई बस्ती हनुमान मंदिर के पास मोहनिया के खिलाफ भी मामला कायम किया गया है।
1 वर्ष 5 माह बाद भी नहीं दी थाने में जानकारी
इसी प्रकार थाना प्रभारी विजयनगर श्रीमति सोमा मलिक ने बताया किं सूचना मिली कि प्रवीण अग्रवाल अपने मुस्कान प्लाजा फ्लेट नम्बर 514 में किरायेदार रखे हैं । जिनकी सूचना थाना पर नहीं दी गयी है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, फ्लेट नम्बर 514 में किरायेदार मिला जिसने विगत लगभग 1 वर्ष 5 माह से मकान मालिक प्रवीण अग्रवाल से 10 हजार रूपये प्रतिमाह पर मुस्कान प्लाजा फ्लेट नम्बर 514 किराये पर लेकर परिवार सहित रहना बताया । मकान मालिक प्रवीण अग्रवाल 40 वर्ष निवासी नेपियर टाउन थाना मदनमहल से पूछताछ की जिसने किरायेदार रखने की सूचना थाना में नहीं देना बताया । मकान मालिक द्वारा किरायेदार रखने की सूचना थाने मे न देते हुये जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने से मकान मालिक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया। इसी प्रकार घमापुर पुलिस को सूचना मिली कि कांचघर दीपक डेरी के पीछे राजकुमारी लखेरा नाम की महिला अपने घर में किरायेदारों को किराये पर रखी है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई मकान मालिक राजकुमारी लखेरा 66 वर्ष निवासी काचंघर से किरायेदारों के संबंध में पूछताछ करने पर अपने मकान में 3 किरायेदारों को किराये से रखना बताया गया। लेकिन थाने में सूचना नहीं दी। इसी प्रकार मदनमहल, माढोताल, बरेला ,रांझी में भी मामले दर्ज किए गए हैं।