कटनीमध्य प्रदेश

3 हजार से ज्यादा महिलाओं के उत्पीड़न का दोषी है रेवन्ना

बिफरी महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी। जिला शहर कटनी महिला कांग्रेस द्वारा महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम कर्नाटक सांसद एवं यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ sdm को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की मातृशक्तियो एवम वरिष्ठ कांग्रेसियों ने माननीय राष्ट्रपति जी से ये आग्रह किया है कि कर्नाटक से जनता दल सेक्युलर के सांसद और वर्तमान में nda से गठबंधन में सांसद प्रत्याशी प्रज्ज्वल रेवन्ना जो कि 3000 से अधिक ,विभिन्न उम्र की महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का दोषी है, और जिसने इन महिलाओं के साथ दुराचार की सीडी भी बनाई जिनके वायरल होने से हजारों महिलाओं के घर उजड़ गए ऐसे दुर्जन और निम्न मानसिकता वाले व्यक्ति को तत्काल पकड़कर दंडात्मक कार्यवाही की जाए और उसके विभिन्न राजनीतिक पदों से स्तीफा लिया जाए। महिला जिलाध्यक्ष रजनी वर्मा ने कहा कि प्रज्ज्वल रेवन्ना जैसे व्यक्ति जो महिलाओं के प्रति इतनी घृणित और गिरी मानसिकता रखते है वो आज केंद्र में बैठकर सरकार चला रहे है और हमारे प्रधानमंत्री जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे है ऐसे घृणित लोगो का चुनाव में प्रचार कर रहे है, भाजपा के राज में आज महिलाए पूर्णतया असुरक्षित है और उन्हें न्याय दिलाने वाली सरकार स्वयं ही आरोपियों के साथ खड़ी है, उच्च राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण ही प्रज्ज्वल रेवन्ना भारत छोड़कर बाहर भाग पाया है जैसे कि पहले भी कई भगोड़े देश का पैसा खाकर भागे है , सम्पूर्ण विपक्ष, सरकार के इस दोहरे रवैये और इस तरह से घृणित आरोपियों को संरक्षण देने का विरोध करती है ,देश भर में सम्पूर्ण महिला कांग्रेस एवं मातृशक्तिया उन पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने उनके साथ खड़ी है और अगर जल्दी ही पीड़ितों को न्याय नही दिलाया गया और प्रज्ज्वल रेवन्ना को उसके अपराध की सजा नही दी गई तो देश भर की महिलाएं मिलकर पीड़ितों को न्याय दिलाने सड़क पर उतरेंगी।इस कार्यक्रम में प्रदेश सहसचिव सुमन रजक, अदिता वर्मा,शशिप्रभा यादव,मुमताज बानो, लता खरे,लक्ष्मी रजक,गीता निषाद,अलवीना डेविड,कल्पना पाठक,रीता सोनी,जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजा जगवानी,प्रदेश सचिव प्रियदर्शन गौर,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला,पर्यावरण प्रकोष्ठ अध्यक्ष शशि शेखर भारद्वाज,वरिष्ठ कांग्रेसी राकेश जैन,संतोष यादव,कल्लू दास बैरागी,आनंद पटेल,मनोज गुप्ता,विजय वाधवानी,वेंकट गट्टानी,रोहित द्विवेदी,विकल पुरुस्वानी,संजय खरे,अजय जैसवानी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे

Screenshot 20240507 164350 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu