
टीकमगढ़ जिले में एक मां ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला ने पारिवारिक संपत्ति बंटवारे विवाद के चलते ये कदम उठाया। बच्चियों की उम्र 5 साल, 3 साल और 8 माह थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला सहित तीनों मासूम बच्चियों के शव को कुएं से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जतारा थाना क्षेत्र के मुहारा गांव में कुशवाहा परिवार की बहू रामदेवी(25) पत्नी काशीराम कुशवाहा मंगलवार रात तीनों बेटियों के साथ लापता हो गई थी। रात भर परिजन उनकी तलाश में जुटे रहे। आज सुबह करीब 4 बजे पास के कुएं में देखा तो चारों के शव पानी में मिले। जतारा थाना पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद शवों को बाहर निकाला गया। जांच में पारिवारिक विवाद सामने आया है। जतारा थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका रामदेवी का मायका चित्रकूट का है। माता-पिता के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल चारों के शवों को जतारा स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है।