टैगोर चिल्ड्रन पेंटिंग प्रतियोगिता में 2700 बच्चों की भागीदारी

टैगोर चिल्ड्रन पेंटिंग प्रतियोगिता में 2700 बच्चों की भागीदारी
– स्कोप कैंपस में रचनात्मकता का अद्भुत संगम
भोपाल यशभारत। भोपाल, रायसेन, औबेदुल्लागंज, मंडीदीप से स्कूलों के 2700 बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति, सृजनात्मकता और रंगों की भाषा से आज स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी परिसर को जीवंत बना दिया। विश्वरंग, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 7वीं टैगोर चिल्ड्रन पेंटिंग प्रतियोगिता शानदार उत्साह और बड़े स्तर की सहभागिता के साथ सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने चार श्रेणियों में भाग लेकर अपनी कल्पनाओं को कैनवास पर उकेरा। बच्चों ने नारी शक्ति, स्पेस टेक्नोलॉजी, प्रकृति, धर्म आध्यात्म, ग्लोबल वार्मिंग, डिजिटलीकरण और तकनीक, पोर्ट्रेट, जानवरों की कलाकृतियां, कार्टून कैरेक्टर्स, मांडना आर्ट, जगन्नाथ जी, एलियन्स, देशभक्ति, तथा बुद्ध एवं महावीर जैसे विषयों पर शानदार पेंटिंग्स प्रस्तुत की । इस अवसर पर स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा, 2700 बच्चों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि रचनात्मकता बच्चों की सहज अभिव्यक्ति है। विश्वरंग लगातार प्रयासरत है कि कला, साहित्य और संस्कृति के माध्यम से बच्चों में संवेदनशीलता और कल्पनाशक्ति का विकास हो। एसजीएसयू के कुलगुरू डॉ. विजय सिंह एवं कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने बताया कि यह प्रतियोगिता छात्रों की कलात्मक दृष्टि को राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने का माध्यम बनेगी। सबसे अनूठी बात है कि छात्रों ने धर्म, संस्कृति, तकनीक, प्रकृति और विज्ञान इत्यादि सभी विषय पर अद्भुत संवेदनशीलता दिखाई।






