26 फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित : दबिश देने के बाद भी पुलिस को दे रहे चकमा
जबलपुर, यशभारत। थाना ओमती और संजीवनी नगर से फरार 26 आरोपियों की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित किया गया है। ओमती के ही 13 फरार आरोपियों पर पुुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने पांच-पांच हजार के ईनाम की घोषणा की थी, लेकिन आरोपियों का अभी तक सुराग नहीं मिला। जिसके बादईनाम की राशि आठ-आठ हजार रुपए कर दी गई है।
जानकारी अनुसार आरोपी 1-एफ राज उर्फ एहफ ाज पिता अब्दुल रज्जाक निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती 2-मोह. अब्बास पिता अब्दुल वहीद निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती 3-राजू उर्फ रियाज पिता अब्दुल वहीद निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती 4-मेहमूद पिता अब्दुल वहीद निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती 5-सज्जाद पिता मोह. अब्बास निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती 6- कमरूल इबाद पिता राजा खान निवासी छोटी ओमती चौक बेलबाग 7- मोह. वसीम पिता मोह. शमीम निवासी नया मोहल्ला ओमती 8- मोह. बिलाल पिता मोह. कलाम निवासी नया मोहल्ला ओमती 9- मोह. तौसीफ पिता मो. नसीर निवासी नया मोहल्ला ओमती 10-शेखू उर्फ अब्दुल सईद पिता अब्दुल हसीब निवासी सरफराज पेंटर का बाडा नया मोहल्ला ओमती 11- अब्दुल मजीद उर्फ करिया पिता अब्दुल वहीद उर्फ बच्चन कबाड़ी निवासी अब्दुल उस्ताज का अखाड़ा नया मोहल्ला ओमती 12-माजिद उर्फ मूसा पिता बाबू खान निवासी नया मोहल्ला थाना ओमती 13-मोह. सरताज पिता अब्दुल रज्जाक निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती है।
इसी प्रकार 1-अजर्युरहमान निवासी नया मोहल्ला ओमती, 2-शहाबुदीन पिता अब्दुल वहीद निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती, 3-सद्दाम उर्फ शाहिद पिता मोह. सलीम निवासी लाल बिल्डिंग के पास ओमती, 4-बुरहान दादा पिता सुल्तान निवासी नया मोहल्ला ओमती, 5-शाकिब शूटर उर्फ अयाजुर्रहमान निवासी नया मोहल्ला, 6-विकाश विश्वकर्मा पिता प्रमोद विश्वकर्मा निवासी फूटाताल हनुमानताल, 7-सरफ राज पिता अब्दुल रज्जाक निवासी रिपटा नया मोहल्ला, 8-शेरू जग्गड़ पिता शेख सुबराती निवासी रिपटा नया मोहल्ला, 9-शोएब पिता शहाबुद्दीन निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने पर पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने पांच हजार के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
आरोपी महिला पर पांच हजार का ईनाम घोषित
इसी प्रकार, थाना संजीवनी नगर में फ रार आरोपी ममता ठाकुर पति दिनेश ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी इंद्रा गॉधी वार्ड गौतम जी की मढिय़ा को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले को पांच हजार के नगद पुरूस्कार की घोषणा की गई है।