25 साल तक श्रीदेवी से बात नहीं की थी जया प्रदा ने, जानिए ऐसा क्या हुआ था इनकी पर्सनल लाइफ में..
हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
25 साल तक श्रीदेवी से बात नहीं की थी जया प्रदा ने, जानिए ऐसा क्या हुआ था इनकी पर्सनल लाइफ में बाॅलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में जया प्रदा 80 से लेकर 90 के दशक तक सिनेमा में अपना रुतबा जमा के रखा था। एक्ट्रेस जया प्रदा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा चर्चा में में आ ही जाती है। आज 3 अप्रैल को जया प्रदा का जन्मदिन हैं। ऐसे में इस खास दिन पर हम आपको उनकी जिंदगी से कुछ जुड़े बातो को बताते है।
जया प्रदा का जन्म आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में एक आम परिवार में हुआ था। उनके पिता कृष्णा राव एक तेलुगु फिल्म फाइनेंसर थे। जया प्रदा का असली नाम ललीता रानी है, बाद में नाम बदल दिया। उनकी मां ने 7 साल की उम्र से ही उन्हें डांसिंग और सिंगिंग क्लास भेजती थी। एक्टर्स ने 14 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। जया ने पहली बार तेलुगु फिल्म भूमि कोसम में काम किया था।
साउथ के बाद हिंदी फिल्मों में किया काम
साउथ के बाद उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आ गयी। साल 1979 में बनी फिल्म सरगम में काम किया। दरअसल, ये फिल्म जया की तेलुगु फिल्म सिरी सिरी मुव्वा की हिंदी रीमेक थी। जब जया हिंदी फिल्मों में काम कर रही थी तब उन्हें हिंदी नहीं आती थी, जिसके कारण उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा,, उनका करियर ने तब रफ्तार पकड़ी जब राकेश रोशन की फिल्म कामचोर में नजर आईं, जो कि साल 1982 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने बेहतरीन हिंदी बोली थी। जया प्रदा की अमिताभ बच्चन और जितेंद्र के साथ जोड़ी सबसे हिट मानी जाती थी।
श्रीदेवी को मानती थीं प्रतिद्वंदी
जया प्रदा के करियर में श्रीदेवी उनकी प्रतिद्वंदी रही हैं। बताया जाता है कि जया ने 25 सालों तक श्रीदेवी से बात नहीं की थी। जया ने साल 1986 में प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा से शादी की थी। वे पहले से ही शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे भी थे, जिसके कारण जया की जिंदगी में काफी मुश्किलें बनी रही, श्रीकांत नाहटा ने बिना तलाक के ही जया से शादी कर ली थी। वहीं, 32 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने राजनीति में कदम रखा। वे तेलुगु देशम पार्टी के साथ जुड़ी थीं। काफी समय तक समाजवादी पार्टी का हिस्सा रहीं। साल 2019 में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं।
यह भी पढ़े :-छोटे बच्चों एवं अभिभावकों के मनोरंजन के लिए स्थल विकसित कर स्मार्ट सिटी में दर्ज की बड़ी उपलब्धि