25 हजार की रिश्वत लेते जे.ई. के साथ अन्य प्राइवेट कर्मियों को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा, डिमांड बनाने के नाम पर मांगी गई थी घूस, लोकायुक्त की कार्रवाई से मचा हड़कंप

कटनी, यशभारत। जिले मे 25 हजार की रिश्वत लेते जे.ई. के साथ अन्य प्राइवेट कर्मी को लोकायुक्त ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है। जानकारी अनुसार आवेदक बलराम दास पटेल एवं नवनीत की शिकायत पर लोकायुक्त जबलपुर टीम ने छापामार कार्रवाई की इस दौरान आरोपी डीई.एमपीईबी कटनी राजीव चतुर्वेदी एवं एई खितौली चंचल गुप्ता, रवि कुमार बर्मन को रिश्वत राशि 25000 के साथ पकड़ा गया है। पीड़ित बलराम दास पटेल ने बताया की एमपीईबी कटनी में ठेकेदार ग्राम लोहरवारा जिला कटनी के उपभोक्ता श्री राजेश पटेल के राइस मिल के लिए 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए एस्टीमेट एवं डिमांड नोट तैयार करने के संबंध में आरोपी डी ई राजीव चतुर्वेदी से मिला जिसने इस कार्य के लिए 80000 की रिश्वत की मांग की एई खितौली चंचल गुप्ता से भी मिला तो उसके द्वारा इस कार्य के लिए 40000 की मांग की जिसमें 25000 की राशि प्रार्थी द्वारा आरोपी चंचल गुप्ता को देने पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा रंगे हाथों पकड़ लिया इस कार्रवाई मे लोकायुक्त टीम उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार ,निरीक्षक कमल सिंह उईके,निरीक्षक भूपेंद्र दीवान एवं अन्य चार सदस्य की टीम द्वारा कार्रवाई की गई वहीं टीम के द्वारा एक घंटे की कार्रवाई गई और सघन पडताल जारी है।