22 जनवरी को कई हिस्सों में हुई छुट्टी की घोषणा, इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर बड़ा अपडेट
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में अब समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा और विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत को आमंत्रित किया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की सरकार ने 22 जनवरी को सभी स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी घोषित की घोषणा कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है की श्री अयोध्या धाम में श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपूर्ण राष्ट्र के लिए बहुत बढ़ा उत्सव का दिन है। इस उपलक्ष्य पर सभी सरकारी भवनों को भी सजाया जायेगा।
22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में भी छुट्टी घोषित
इस पावन अवसर पर आगामी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किये है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को गोवा सरकार ने भी सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। 22 जनवरी को गोवा में सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहने वाली है। वहीं श्री राम जन्मभूमि मंदिर में स्थापित होने वाला 2100 किलोग्राम का अष्टधातु से बना घण्टा ट्रस्ट को सौंप दिया है।
जो लोकतंत्र के मंदिर और राम के मंदिर के लिए समान रूप से समर्पित है। राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है। वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर राम मंदिर से जुड़े पुराने वीडियो वायरल होते जा रहे है।
यह भी पढ़े :- कार्तिकेय बोले “आज भी प्रदेश की जनता के दिलों के सिंहासन पर एक ही व्यक्ति का राज”
22 जनवरी को कई हिस्सों में हुई छुट्टी की घोषणा, इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर बड़ा अपडेट