21 ग्राम पंचायतों में 100 फीसदी वैक्सीनेशन: कलेक्टर ने ग्रामीणों को उपलब्धि के लिये दी बधाई
जबलपुर, यशभारत। जिले की 21 और ग्राम पंचायतों ने कोरोना का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाली ग्राम पंचायतें बन गई हैं। सौ-फीसदी टीकाकरण की उपलब्धि अर्जित करने वाली ये सभी ग्राम पंचायतें जिले के विकासखण्ड पनागर, मझौली और कुण्डम विकासखण्ड की हैं।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शत-प्रतिशत टीकाकरण का गौरव हासिल करने वाली इन सभी 21 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को इस शानदार उपलब्धि के लिये बधाई दी है। उन्होंने ग्राम आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग सहित टीकाकरण दल के योगदान की सराहना की है।
शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों में विकासखण्ड पनागर की ग्राम पंचायत खजरी में 1767 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत उदुर्वाकला में 851 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत मोहास में 2 हजार 2 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत भरदा में 897 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत निरंदपुर में 1094 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत सिंगौद में 956 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत बघौड़ा में 1184 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत बम्हनौदा में 971 लोगों को, ग्राम पंचायत खम्हरिया गर्दा में 1094 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत तिंदनी में 1083 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत मुड़िया में 953 व्यक्तियों को और ग्राम पंचायत बम्हनौदी में 830 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
इसी प्रकार विकासखण्ड कुण्डम की ग्राम पंचायत धनवाही में 1069 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत बीजापुरी में 905 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत लौहकरी में 1077 लोगों को, ग्राम पंचायत देवरीकला में 1132 व्यक्तियों को तथा ग्राम पंचायत पड़रिया में 1161 लोगों को कोरोना टीकाकरण हो चुका है।
इसके अलावा विकासखण्ड मझौली की ग्राम पंचायत उमरिया ढ़िरहा में 1457 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत पोड़ा में 1517 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत मड़ई में 1097 लोगों को और ग्राम पंचायत धनगवाँ में 1603 व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है। इन सभी ग्राम पंचायतों के प्रशासनिक समिति के प्रधान, पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक और आशा कार्यकर्ता, ए.एन.एम. ने शत-प्रतिशत टीकाकरण होने संबंधी प्रमाण-पत्र जारी कर दिया है। इन पंचायतों में टीकाकरण हेतु शेष व्यक्तियों में मृत, गर्भवती, गांव से बाहर गये और बीमार लोग शामिल हैं।