जबलपुरमध्य प्रदेश
200 रुपये देकर नाबालिक से शराब तस्करी : पुलिस ने गुर्गे को दबोचा, सरगना हुआ फरार
जबलपुर, यशभारत। घमापुर पुलिस ने एक् सिस से शराब तस्करी करते हुए एक 17 वर्षीय किशोर को दबोचकर 150 पाव मदिरा जब्त की। पूछताछ में पकड़े गए किशोर ने बताया कि 200 रुपये की मजदूरी में वह तस्करी कर रहा था। मामले की जांच जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक नाबालिक किशोर को राजा विश्वकर्मा ने अवेैध शराब लेने के लिये रज्जन डेयरी के पास भेजा है । पुलिस ने दबिश देकर रज्जन डेयरी के पास एमपी 20 एस डब्ल्यु 7030 पर सवार 17 वर्षीय किशोर को रोका। डिक्की में 150 पाव देशी शराब होना मिली। पूछताछ करने पर किशोर ने बताया कि राजा विश्वकर्मा द्वारा 200 रूपये देने पर वह शराब लेकर आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।