200 रुपए के लिए घोंप दिया चाकू : तीन शराबियों ने युवकों पर किया हमला
रेस्टोरेंंट कर्मी है सायकिल सवार युवक

जबलपुर, यशभारत। थाना मदनमहल के प्रेममंदिर रोड पर दरमियानी रात दो सायकिल सवार रेस्टोरेंट कर्मियों को रोककर तीन बाइक सवार शराबियों ने जबरन 200 रुपए मांगे और ना देने पर चाकू से दनादन वार कर घायल कर दिया। पीडि़तों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार बाइक सवारों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार रामभरोसे चौकसे उम्र 55 वर्ष निवासी आमनपुर मदनमहल ने पुलिस को बताया कि वह नवनीता रेस्टोरेंट में काम करता है। जब वह एवं उसके साथ काम करने वाला सुख चैन अपनी अपनी सायकिलों से घर वापस जा रहे थे, तभी देर रात प्रेम मंदिर के आगे बाजपेई का बाडा मोड पर पहुंचे, जहां एक मोटर सायकिल में 3 व्यक्ति दिखे। उनमे से एक व्यक्ति ने आवाज लगाकर कहा रानीताल जाने का रास्ता बता दो, आवाज सुनकर हम दोनों रूक गये तभी उनमें से दो व्यक्ति पास आकर शराब पीने के लिये 200 रूपये मांगने लगे। रूपये देने से मना किया तो दोनों ने चाकू से पेट में हमला कर, घायल कर दिया। जिसके बाद तीनों मोटर सायकिल में बैठकर भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।