वन विभाग में एक ही जिले में 20 प्रतिशत होंगे स्थानांतरण : लिस्ट बनकर तैयार
जबलपुर, यशभारत। वन विभाग में स्थानांतरण का सिलसिला शुरु होने वाला है। जिसके चलते एक ही जिले में 20 प्रतिशत कर्मियों की पुन: स्थापना के आदेश हो चुके है। जिसके बाद विभाग ने लिस्ट अनुमोदन के लिए भेज दी है। बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनेां में सूची जारी हो जाएगी। जिसको लेकर विभाग के कर्मी मायूस है।
जानकारी अनुसार व्हीसी मेश्राम डीएफओ ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग में एक जिले में संख्याबल के हिसाब से करीब 20 प्रतिशत कर्मियों के स्थानांतरण किए जा रहे है। अनुमोदन के लिए लिस्ट भेजी गई है। तबादले नियमों के अनुसार ही हो रहे है। तो वहीं इन स्थानांतरणों को लेकर विभाग के कर्मियों में रोष है। उनका कहना है कि जिस कर्मी को पद में आए एक साल भी नहीं हुए उनका ही दोबारा स्थानांतरण किया जा रहा है। जिससे उन्हें असुविधा होगी।
लेने देने का खेल
बताया जा रहा है कि लिस्ट तैयार होने के बाद विभाग में हड़कंप है। हर कर्मी अपनी सीट पर जमा रहना चाहता है। जिसके चलते लेनदेन की बात भी सामने आ रही है। तो वहीं जिम्मेदार, तबादलों को नियमानुसार करने की बात कह रहे है।