20 करोड़ की जमीन 200 लोगों को बेंची : एग्रीमेंट के बाद नहीं कर रहा रजिस्ट्री, भू माफिया ने कहा- प्रशासन कुछ नहीं कर सकता, मोटी रकम लाओ और रजिस्ट्री पाओ

जबलपुर, यशभारत। अधारताल में सस्ती जमीन का लालच और आशियाने के हसीन सपने दिखाकर 20 करोड़ की बेसकीमती जमीन भू-माफिया ने बेंचकर एग्रीमेंट किया और इंद्रप्रस्थ कॉलोनी बसा दी। लेकिन जब पीडि़तों ने उक्त जमीन की रजिस्ट्री करने की बात कही तो साफ मुकर गया। जिसके बाद पीडि़तों ने प्रशासन की कार्रवाई का डर दिखाया, लेकिन माफिया के हौंसले सांतवे आसमान पर है। अब पीडि़तों की व्यथा है कि आखिर वह जाएं तो जाएं कहा, करीब 100 लोगों की रजिस्ट्री फंसी हुई है। जिसके एवज में भू माफिया मोटी रकम लाने की शर्त रखकर लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहा है।
आज एसपी आफिस पहुंचे दर्जनों पीडि़तों ने पुलिस कप्तान सिद्धार्र्थ बहुगुणा को शिकायती आवेदन सौेंपते हुए बताया कि वह इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, निर्मलचंद्र जैन वार्ड कंचनपुर अधारताल जबलपुर कॉलोनीवासी है, भू माफिया डीएम मंसूरी के द्वारा पावर ऑफ अटर्नी व अन्य दस्तावेज दिखाकर करीब 200 लोगों को प्लांट बेंच दिए गए हैं। जिसे इंद्रप्रस्थल कॉलोनी अधारताल के नाम से जाना जाता है। जिसका मौजा अधारताल खसरा नंबर 258/2 है। पीडि़तों ने बताया कि कुछ लोगों के प्लाट की रजिस्ट्री तो कर दी वहीं अनेक लोगों की रजिस्ट्री बकाया है, जिसके एवज में भू माफिया मोटी करम लाने का हवाला देता है। इतना ही नहीं विजय विश्वकर्मा, रामजी आदि दर्जनों पीडि़तों ने बताया कि डीएम मंसूरी से जब नियमानुसार रजिस्ट्री करने की बात कही गई तो उसका कहना है कि वह शासन और प्रशासन से नहीं डरता, मोटी करम लाना ही पड़ेगी।
भाजपा के उप कोषाध्यक्ष ने लगाई गुहार
तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ के उपकोषाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा ने भी एसपी को शिकायती आवेदन सौेंपकर त्वरित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि लोगों ने प्लाट की पूरी रकम चुकता को कर दी लेकिन फिर भी डीएम मंसूरी प्लाट की रजिस्ट्री नहीं कर रहे है।