लॉ स्टूडेंट के साथ लूट करने वाले 2 शातिर लुटेेरे गिरफ्तार .2 vicious robbers arrested for robbing a law student
सीसी कैमरे की फुटेज की मदद से सीएमएस कंपाउंड के पास से दबोचे गए
आरोपियों के पास से मोबाइल, पर्स , चाकू व बाइक जप्त
सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही
जबलपुर,यशभारत। सिविल लाइन पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने विगत 30 जुलाई को लॉ स्टूडेंट की छीनी हुई मोबाइल, पर्स व बाइक जप्त की है। पकड़े गए आरोपियों के नाम क्षितिज कुमार, डेनियल उर्फ साहिल सामने आए हैं जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में शहर में अन्य जगहों पर हुई लूट की वारदातों का भी खुलासा हो सके।
इस संबंध में सिविल लाइन टीआई धीरेंद्र राज ने यशभारत को बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं जिन्होनें विगत 30 जुलाई की रात साढे 12 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास लॉ स्टूडेंट अरूण बाथरे के साथ लूट की थी। घटना के बाद से पुलिस लगातार सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल रही थी बीती रात दोनों की लोकेशन सीएमएस कंपाउंड के पास मिली जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी क्षितिज सिंह के पास से पेंचकस, डेनियल के पास से लूटी हुई बाइक, पर्स व मोबाइल व घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से उनकी एक एक्टिवा भी जप्त की है।
आरक्षक का बेटा है आरोपी क्षितिज
जानकारी के अनुसार आरोपी क्षितिज जीआरपी में पदस्थ आरक्षक का बेटा है जिसने अपने साथी के साथ घटना को अंजाम दिया है।