2 साल से फरार कुख्यात आरोपी को पुलिस ने दबोचा: परिवार से मिलने पहुंचा था

जबलपुर, यशभारत। पनागर पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे हत्या प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने परिवार से मिलने घर पहुंचा था। पुलिस ने सूचना पाकर पुलिस ने आरोपी के घर की घेराबंदी की और दबोच लिया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियेां एवं थाना प्रभारियों को लंबित मामले मे फरार एवं उद्घोषित ईनामी आरोपियो की तलाश पतासाजी कर अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल, तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका किरचाम के मागज़्दशज़्न में थाना पनागर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण मे 2 वषज़् से फरार 5 हजार रूपये के ईनामी आरोपी को पकड़ा गया है। थाना प्रभारी पनागर आर.के. सोनी ने बताया कि खाना पनागर के अपराध क्रमांक 1019/19 धारा 147, 148, 294,323,325,,307, भादवि एवं एस.सी.एस.टी के प्रकरण में सोनू यादव पिता ओमकार यादव निवासी नई बस्ती परियट पनागर का घटना दिनॉक से फरार था जिसकी गिफ्तारी हेतु हर संभावित स्थान पर दबिश दी जा रही थी। पकड़े न जाने पर सोनू यादव की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा 5 हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गयी थी।
दौरान तलाश पतासाजी के दिनॉक 25-2-22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी सोनू यादव अपने घर आया हुआ है, सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये प्रधान आरक्षक सुशील त्रिपाठी एवं आरक्षक देशपाल की टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया है। प्रकरण में पिछले 2 वर्ष से फरार सोनू यादव की विधिवत गिरफ्तारी करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।