2 युवकों की चाकू मारकर हत्या : पांचवा आरोपी गिरफ्तार,4 पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के गोंडी मोहल्ला केवलारी में 16 मई की रात्रि एक घटना हुई थी जहां परासपानी निवासी रूपेश बघेल एवं अमन बघेल की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। इस मामले में 5 आरोपी थे जिसमें से 4 को पहले गिरफ्तार किया गया था और एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
केवलारी थाना प्रभारी एस एस रामटेक्कर ने दोपहर 12 बजे बताया कि 2 युवकों की हत्या के चश्मदीद साक्षी के द्वारा रिपोर्ट लेख करायी गई थी की मृतक रूपेश बघेल एवं अमन बघेल को आरोपी संकेत ठाकुर, कमल ठाकुर, डाली, कमल ठाकुर की पत्नी एवं एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर धारदार हथियार से वार किये थे, जिससे अमन की मौके पर ही तथा रुपेश की सिवनी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। रिपोर्ट पर केवलारी पुलिस व्दारा कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता व्दारा आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमो का गठन किया गया। जिसमें पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20 मई को घटना के आरोपी संकेत उर्फ संतु पिता कमल ठाकुर उम्र 26 साल,कमल पिता वीरसिह ठाकुर उम्र 67 साल,गायत्री पति कमल ठाकुर उम्र 61 साल,डॉली पिता कमल ठाकुर उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया जाकर जेल भेजा गया है। घटना का अन्य एक आरोपी सचिन ठाकुर उम्र 27 साल फरार हो गया था जिसकी तलाश पतासाजी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे जिसे जबलपुर से हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी सचिन ने पुलिस पूछताछ में जुर्म करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी केवलारी निरीक्षक एस.एस. रामटेक्कर,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक किशोर वामनकर, थाना प्रभारी बरघाट निरीक्षक मोहनीश.सिंह बैस,थाना प्रभारी अरी आशीष खोब्रागढ़े,थाना प्रभारी उगली सदानंद गोदेवार, उनि विक्की धुर्वे,उपनिरीक्षकसंजीव मिश्रा,मूलसिंह उइके, सादिक मंसुरी,पंकज सोलंकी, शरद गौतम,पराग,संतोष भलावी,आकाश,तुलसीराम बोहने,देवेन्द्र जायसवाल एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रही।