देश
2 मार्च से शुरू होगा पाक रमजान माह, रविवार को पहला रोजा, मुफ़्ती ए आजम ने किया ऐलान

कटनी। मुस्लिम धर्मावलंबियों के पाक रमजान माह की शुरुआत 2 मार्च से होगी। हज़रत, मौलाना, डॉक्टर, मोहम्मद मुशाहिद रज़ा कादरी साहब मुफ़ती-ए-आज़म म.प्र. के मुताबिक रमज़ानुल मुबारक काचाँद आमतौर पर नज़र नही आया है। इसलिए 1 मार्च 2025 शनिवार की शब पहली तरावीह व सेहरी होगी और 2 मार्च रविवार को पहला रोज़ा होगा।