2 दिन से गायब युवक का नर्मदा नहर में उतराते मिला शव : क्षेत्र में हड़कंप, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। थाना मझगवां अंतर्गत अगरिया नर्मदा नहर में दो दिन से गायब युवक की शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक अपने परिवार से कहकर गया था कि वह नहाने जा रहा है, जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। यहां परिजन युवक को खेाजते रहे। जिसके बाद ग्राम सरपंच ने फोन पर बताया कि युवक का शव नहर के पानी में उतरा रहा है। सूचन के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। वहीं, घटना के बाद तीन बच्चों के सिर से बाप का साया उठ गया। जो घर में अकेला कमाने वाला था।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि ग्राम अगरिया नर्मदा नहर में एक शव पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को 20 वर्षीय युवती निवासी मझगवा ने बताया कि उसके पिता शिवदास कोल 45 वर्ष दो दिन पहले घर से नहाने के लिये ग्राम अगरिया नर्मदा नदी बरगी नहर गए थे। जो घर नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद परिजन लगातार अपने पिता को खोजते रहे। जिसके बाद सरपंच नंदलाल कोल ने फ ोन पर बताया कि नर्मदा नदी नहर में उनके पिता डूब गये हैं, वह तुरंत पहुंची तो देखा कि उसके पिता शिवदास कोल की पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्गकायम कर जांच में लिया गया।