18 सितम्बर को आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव के अंतर्गत आदिवासी नायकों का सम्मान समारोह की तैयारियों का निगमायुक्त ने लिया जायजा
जबलपुर। दिनांक 18 सितम्बर को भारत सरकार की ओर से अमृत महोत्सव के अंतर्गत आदिवासी नायकों का सम्मान समारोह का आयोजन गेरीसन ग्राउण्ड में रखा गया है। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उपस्थित रहेगें। इसी दिन श्री शाह के द्वारा आदिवासी जननायकों का सम्मान तथा राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देगें, जिसकी तैयारियॉं निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. के मार्गदर्शन में की जा रहीं है। आज निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल गेरीसन ग्राउण्ड पहुॅंचे, जहॉं उन्होंने एक एक अधिकारी से तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और दिशा निर्देश दिये। निगमायुक्त श्री जी.आर. ने कार्यक्रम स्थल एवं स्थल के चारों तरफ जो भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जानी है उसके संबंध में भी सभी संबंधितों को आवश्यक निर्देश जारी किये।
निरीक्षण के उपरांत निगमायुक्त श्री जी.आर. ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की और एक-एक अधिकारी को आवंटित कार्यो के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी ली तथा सभी कार्यो को 17 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिये। उन्होंने यह भी अधिकारियों को बताया कि सभी अधिकारी अपने अपने से संबंधित कार्यो की जानकारी प्रतिदिन मुझे शाम को अवगत कराएंगे। उन्होंने तैयारियों को बड़ी गंभीरता एवं सजगता से करने के निर्देश दिये। उन्होंने साफ तौर पर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि तैयारियों के संबंध में किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, सभी लोग अपने अपने कार्य को उत्तम ढंग से सर्वोच्च प्राथमकता के आधार पर करें।