जबलपुरमध्य प्रदेश
18 वर्षीय युवक बेंच रहा था जहरीली शराब : कहा- धंधा है साहब
जबलपुर, यशभारत। रांझी में पुलिस ने गश्त के दौरान जहरीली शराब बेंचते हुए एक 18 वर्षीय शराब माफिया को गिरफ्तार किया है, जो धड़ल्ले से शराब का विक्रय कर रहा है। जिसके पास से पुलिस ने फिलहाल पांच लीटर शराब जब्त की है, पूछताछ में माफिया की पूरी गैंग को दबोचने पुलिस सक्रिय है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक जहरीली कच्ची शराब बेंचने की फिरार में मुड्डी टोरिया में खड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर अमन पटवा 18 वर्ष निवासी टौरिया रांझी को दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर कुप्पी में पांच लीटर जहरीली शराब रखे मिला। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि यह उसका धंधा है। शराब को जब्त कर, कार्रवाई जारी है।